उत्तराखंड: इन IAS और PCS अफसरों के किये गये तबादले

देहरादून। शासन ने आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादले करने के साथ कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। इसी के तहत  उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में संयुक्त सचिव गिरधारी सिंह रावत को मुख्य विकास अधिकारी(देहरादून) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा संयुक्त मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास और नगर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
 आईएएस चंद्रेश यादव से अपर सचिव ग्राम्य विकास, उत्तराखंड अंकेक्षण जवाबदेही  एवं पारदर्शिता अभिकरण की जिम्मेदारी हटा दी गई है। उसकी जगह मिशन निदेशक एनएचएम तथा परियोजना निदेशक(उत्तराखंड हेल्थ सिस्टम डेवलपमेंट प्रोजेक्ट) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
भूपाल सिंह रावत से मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) की जिम्मेदारी हटाई गई है। अपर सचिव उच्च शिक्षा और निदेशक स्वजल डा. राघव लंगर को मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नितिन सिंह भदौरिया से मिशन निदेशक एनएचएम तथा परियोजना निदेशक(उत्तराखंड हेल्थ सिस्टम डेवलपमेंट प्रोजेक्ट) और संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी से मुक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार बनाया गया है। संयुक्त मजिस्ट्रेट देहरादून विनीत कुमार को मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी बनाया गया है।
उत्तराखंड लोक  सेवा आयोग सचिव राम विलास यादव को अपर सचिव ग्राम्य विकास एपीडी, आईएलएसपी और निदेशक  ग्राम्य विकास, उत्तराखंड अंकेक्षण जवाबदेही  एवं पारदर्शिता अभिकरण पद पर तैनाती दी गई है। सीडीओ देहरादून बंशीधर तिवारी को लोक सेवा आयोग हरिद्वार के सचिव और हरिद्वार विकास प्राधिकरण का सचिव की भी जिम्मेदारी दी गई है।
मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी उदय सिंह राणा को संयुक्त सचिव लोक सेवा आयोग हरिद्वार बनाया गया है। हरिद्वार विकास प्राधिकरण सचिव अरविंद कुमार पांडेय को अपर जिला अधिकारी प्रशासन नैनीताल बनाया गया है।
सिटी मजिस्ट्रेट व एमएनए हल्द्वानी केके मिश्रा से सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी का पद हटा दिया गया है। ऊधम सिंह नगर के डिप्टी कलेक्टर पंकज उपाध्याय को सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी बनाया गया है।
डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार अनिल गर्ब्याल को डिप्टी कलेक्टर चंपावत में नई तैनाती दी गई है। डिप्टी कलेक्टर देहरादून शालिनी नेगी को उप सचिव सूचना आयोग बनाया गया है।
संयुक्त सचिव एमडीडीए व मीनाक्षी जोशी का डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी के पद पर किया गया स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है, उसकी जगह डिप्टी कलेक्टर देहरादून में नई तैनाती दी गई है।
प्रभारी डिप्टी कलेक्टर बनाया गया
तीन तहसीलदारों को प्रभारी डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है। इसमें नैनीताल जिले में तैनात परमानंद राम को डिप्टी कलेक्टर चमोली और सुंदर सिंह को डिप्टी कलेक्टर बागेश्वर बनाया गया है। चंपावत जिले में तैनात रमेश चंद गौतम को डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *