जनपद के 25 संस्थानों ने समिति को प्रस्तुत किया फाॅयर आडिट का विवरण

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जिलाधिकारी सी रविशंकर द्वारा अग्निकाण्ड से सम्बन्धित दुर्घटनाओं के दृष्टिगत मुख्य अग्निशमन अधिकारी देहरादून को जनपद के अन्तर्गत विभिन्न संस्थानों में फायर आडिट कराने के निर्देश दिये गये थे।
जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त माॅल, प्राईवेट अस्पताल, सरकारी अस्पताल, स्कूल, विश्वविद्यालय, होटल इत्यादि का आडिट कराते हुए उसकी विस्तृत रिपोर्ट अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व की अध्यक्षता में गठित समिति से हस्ताक्षरित करवाकर प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने को कहा था, जिस क्रम में मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा विभिन्न संस्थानों से फाॅयर आॅडिट के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त की गयी। आज तक प्राप्त सूची में जनपद के 25 संस्थानों ने फाॅयर आडिट का विवरण समिति को प्रस्तुत कर दिया है, जबकि घनान्द इन्टर कालेज किंक्रेट मसूरी, अगं्रेजी वाईन शाॅप पिक्चर पैलेस मसूरी, अंगे्रजी वाइन शाॅप नजदीक दर्पण होटल मसूरी, अंग्रेजी वाइनशाॅप लण्डौर मसूरी, इण्डेन गैस गोदाम हुसैन गंज मसूरी, टीएचडीसी इण्डिया लिमिटेट प्रगति पुरम बाईपास रोड़ ऋषिकेश, भारत भूमि गेस्ट हाउस गढवाल मण्डल विकास निगम बाईपास रोड़, सार्थक फिलिंग स्टेशन भानियावाला और सुखमणी पैट्रोल पम्प छिद्दरवाला जैसे 10 संस्थानों की आडिट रिपोर्ट अप्राप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *