अधिकारी अवशेष धनराशि को कार्यो मे गति लाकर व्यय करना सुनिश्चित करें- मदन कौशिक

रूद्रपुर/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जिला योजना वित्तीय वर्ष 2019-20 की एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में बैठक लेते हुये शहरीय विकास एवं जनपद प्रभारी मंत्री श्री मदन कौशिक ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे कार्याे मे गति लाकर शतप्रतिशत व्यय करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा जो विभाग 26 जनवरी, 2020 तक जिला योजना की आवंटित धनराशि व्यय नही कर पायेगा, उन विभागो की धनराशि दूसरे विभागो को आवंटित कर दी जायेगी। उन्होने जिला योजना के अन्तर्गत अनुमोदित परिव्यय 4489.00 लाख के सापेक्ष विभागों को 4257.04 लाख की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। जिसमे से विभागों द्वारा अभी तक 3184.40 लाख की धनराशि व्यय होने पर प्रभारी मंत्री द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। उन्होने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अवशेष धनराशि को कार्यो मे गति लाकर व्यय करना सुनिश्चित करें। उन्होने जिला योजना के साथ ही राज्य योजना, केन्द्र पोषित एवं वाहृय सहायतित योजनाओं की समीक्षा की। राज्य योजना के अन्तर्गत विभागों को 45442.31 लाख के सापेक्ष 24161.97 लाख अवमुक्त हुआ है जिसके सापेक्ष विभागों द्वारा 17139.10 लाख व्यय किया गया है। इसी तरह केन्द्र पोषित सेक्टर में  29657.98 लाख के सापेक्ष 20637.48 लाख अवमुक्त हुआ है, जिसके सापेक्ष विभागों द्वारा 13429.35 लाख व्यय किया गया है। मंत्रीजी ने केन्द्र पोषित, वाह्य सहायतित योजनाओ की प्रगति बढाने के लिए अधिकारियो को निर्देश दिये। उन्होने कहा केन्द्र से सम्बन्धित सभी योजनाए आमजन तक पहुंचनी चाहिए।
प्रभारी मंत्री श्री कौशिक ने कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियोें से समन्वय बनाते हुये विकास कार्यो को गति दें तथा कार्यो की सूचना एवं जानकारी समय-समय पर जनप्रतिनिधियो को भी दी जाए। उन्होने कहा कि महिलाओं को सशक्त करने के लिए महिला स्वयं सहायता समूहों को दक्ष करते हुये उनके उत्पादों के विपणन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होने स्वयं सहायता समूहों को बढावा देने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियो को दिये। उन्होने कहा कि जनपद में स्वयं सहायता समूहों यूनिक उत्पाद बनाने हेतु प्रेरित एवं प्रशिक्षित करें जो पर्यटकोें को अपनी ओर आकर्षित करे और उसे खरीद कर ले जाए ताकि स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को बाजार मिल सके व उनके उत्पादों को उचित मूल्य मिलकर उनकी आर्थिकी मजबूत हो सके। श्री कौशिक ने जनपद के पर्यटन क्षेत्रों के विकास हेतु जिला विकास प्राधिकरण से भी पर्यटन योजनायें बनाने के निर्देश जिलाधिकारी को दिये। उन्होने बीस सूत्रीय कार्यो की समीक्षा करते हुये सी व बी श्रेणी वाले विभागों को प्राप्त लक्ष्योें को पूर्ण कर ए श्रेणी मे लाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने सभी अधिकारियो को निर्देश दिये कि वे विकास कार्यो मे गति लाकर प्राप्त धनराशि को 26 जनवरी तक शतप्रतिशत व्यय करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा बैठक मे प्रभारी मंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन करते हुये क्षेत्रों मे किये जा रहे विकास योजनाओ ंकी सूचनायें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को भी देना सुनिश्चित करें।
बैठक मे मेयर रामपाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह, सीएमओ डा0 शैलजा भट्ट, एमएनए जयभारत सिंह, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, मुख्य कृषि अधिकारी डा0 अभय सक्सेना, जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य, अमित नारंग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *