इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

देहरादून। प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। अगले 24 घंटे आफत की बारिश से राहत मिलने की संभावना कम है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। वहीं देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत व पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश भी हो सकती है। बारिश संभावित क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। चारधाम व कैलाश मानसरोवर यात्रियों को भी सावधनी बरतनी होगी। बृहस्पतिवार सुबह को भी प्रदेश में अनेक स्थानों पर झमाझम बारिश हुई। पर्वतीय क्षेत्रों में बीती रात से शुरू हुई बारिश का सिलसिला सुबह तक जारी रहा। इससे कई जगह सड़क व संपर्क मागरे पर मलबा गिरने से यातायात अवरुद्ध रहा। इतना जरूर कि दोपहर बाद मौसम के तेवर सामान्य होने से लोगों ने राहत महसूस की। चारधाम यात्रा मार्ग भी बाद में वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारू हो गया।राजधानी देहरादून व आसपास के मैदानी इलाकों में भी बीती रात से शुरू बारिश का सिलसिला बृहस्पतिवार सुबह तक जारी रहा। इस दौरान कुछ क्षेत्रो में मूसलाधार बारिश होने से लोगों के घरों में बरसात का पानी घुसा। रिस्पना व बिंदाल नदी दूसरे दिन भी उफान पर रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *