DM व SSP ने वर्षा व आंधी से हुए नुकसान का लिया जायजा

देहरादून। बीती रात अध्यधिक वर्षा के चलते, सड़क मार्गों के अवरूद्ध होने, विद्युत सप्लाई बाधित होने, पेयजल लाइनों के क्षतिग्रस्त होने के साथ ही 7 लोगों की मृत्यु की सूचना जनपद मुख्यालय के कन्ट्रोल रूम को प्राप्त हुई है। प्रातः 6 बजे जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने आपदा कन्टोल रूम में आईआरएस (इन्सिडेन्ट रिस्पांस सिस्टम) की कमाण्ड संभालते हुए जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से हुए नुकसान की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने इसी क्रम में आपदा से प्रभावित शास्त्रीनगर सीमाद्धार, गोविन्दगढ कालोनी, हिल व्यू कालोनी, इत्यादि स्थानों का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती के साथ संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण करते हुए वस्तुस्थिति से अवगत हुए। इस दौरान हिल व्यू कालोनी में मा0 विधायक कैन्ट हरबंश कपूर के साथ लोगों ने जलभराव से हुए नुकसान और प्रभाव से त्वरित राहत हेतु कदम उठाने को जिलाधिकारी से कहा। जिलाधिकारी ने मौके पर ही सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को वैकल्पिक राहत देने, पुनर्वास तथा तात्कालिक व दीर्घकालिक दोनों तरीकों से व्यवस्था सुधार हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये।
आज जनपद कन्ट्रोलरूम को प्राप्त जानकारी के अनुसार लो.नि.वि के प्रान्तीय खण्ड देहरादून में 10 सड़क मार्ग (2 जिला मार्ग तथा 8 ग्रामीण मार्ग), अस्थाई खण्ड लो.नि.वि साहिया में 5  ग्रामीण सड़क मार्ग, अस्थाई खण्ड लो.नि.वि चकराता के 6 सड़क मार्ग (1 राज्य मार्ग, 1 प्रमुख जिला मार्ग व 4 ग्रामीण सड़क मार्ग) तथा अस्थाई खण्ड लो.नि.वि ऋषिकेश में 1 ग्रामीण सड़क मार्ग अवरूद्ध है जिन्हे सुचारू करने की कार्यवाही गतिमान है।
उत्तराखण्ड जल संस्थान अनुरक्षण खण्ड में पौंधा पेयजल लाईन, हर्रावाला, आमवाला हरियावाला, भगवानपुर राजावाला, भाऊवाला तथा घंघोड़ा पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त है जिनका मरम्मत कार्य लगातार गतिमान है।
नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत कौलागढ बल्लीवाला, विजय पार्क लेन न0 8 तथा सांई लोक जीएमएस रोड में घरों में पानी भरने की घटना में सुधारीकरण कार्य सम्पन्न कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त जी.एम.एस रोड काली मन्दिर एन्कलेव, गुरूद्वारा रेलवे, ढालनवाला पंचपुरी, पार्क रोड, इन्दे्रश नगर खदरी मौहल्ला, किशननगर, तपोवन रोड, रायपुर चुना भट्टा, लौहारवाला, चन्द्रर रोड नालापानी चैक, इन्दर रोड पानी टंकी, कौलागढ बाजार रोड, राजीव नगर कंडोली, ग्रीनवैली बकरालवाला राजपुर रोड, मयूर विहार, बल्लुपुर आर्शीवाद, गांधी ग्राम, चाटवाली गली घण्टाघर, विजय नगर कालोनी तथा सांई लोक रोड शिवाजी धर्मशाला के पास घरों में, कालोनी में तथा मौहल्ले के आास-पास जलभराव हो गया था जिसके निस्तारण की कार्यवाही गतिमान है।
विद्युत विभाग के अन्तर्गत बिन्दाल यमुना कालोनी, राजेंन्द्र नगर बल्लुपुर, सीमाद्वार वसंत विहार, आर्यनगर शांति विहार चीडिया पुर तथा लाखामण्डल लांघा क्षेत्र में विद्युत बहाली कट गयी थी जिसके बहाली के प्रयास जारी हैं। वन विभाग द्वारा भगत सिंह कालोनी, वसंत विहार निमी रोड ढालनवाला, राजेन्द्र नगर कौलागढ तथा बुद्धा  चैक के पास गिरे पेड़ों को रास्ते से हटाकर  यातायात व्यवस्था को पुनः सुचारू किया गया, इसके अतिरिक्त कुठालगेट, गोविन्दगढ राजीव कालोनी, कांवली रोड नेशविला रोड, किशन नगर चैक तथा लाल गेट गढी कैन्ट में पेड़ गिरने की सूचना थी, जिसको दुरूस्त करने की कार्यवाही गतिमान थी।
तहसीलवार विवरण के तहत तहसील विकासनगर के सहसपुर में पानी में बह गये व्यक्ति की बाॅडी रिकवर कर ली गयी तथा कोटड़ा संतौर में तीन मकान के क्षतिग्रस्त होने से प्रभावित परिवारों को तहसील प्रशासन द्वारा शिफ्ट कर दिया गया।  तहसील सदर के शास्त्री नगर सीमाद्वार  में मकान के मलबे में दबकर चार लोगों की मृत्यु हो गयी और दो घायल लोगों को उपचार हेतु रेफर किया गया। इसी तरह बलबीर रोड व भगत सिंह कालोनी में पानी में बहे दो व्यक्तियों के शव बरामद कर लिये गये। इसके अतिरिक्त तहसील प्रशासन ऋषिकेश द्वारा गौरीमाफी में सौंग नदी में फंसी एक महिला को सुरक्षित निकाला गया।
सिंचाई विभाग देहरादून से प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद के 17 विभिन्न स्थानों पर नाले टूटने, दीवार ढहने, भूमि कटाव, पुश्ता टूटने इत्यादि की सूचना प्राप्त हुई है, जिनमें जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को तात्कालिक वैकल्पिक व्यवस्था के तहत तत्काल  कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने आगामी 13 जुलाई तक मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए आईआरएस से जुड़े अधिकारियों को अलर्ट रहने तथा जनपद के आपदा परिचालन केन्द्र से जुड़े रहने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *