नाबालिक से रेप पर बनेगा फांसी का कानून

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि नाबालिक बच्चियों के साथ रेप जैसे जघन्य अपराधों के लिए अपराधियों को फांसी की सजा का प्रावधान किया जाएगा। वृहस्पतिवार को मीडिया से अनौपचारिक वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नाबालिग बच्चियों के साथ होने वाली रेप जैसी वारदातों में अपराधी को फांसी की सजा दिये जाने का प्रावधान किया जाएगा ताकि इस प्रकार के अपराधों पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में इस बारे में विधेयक लाया जाएगा। प्रदेश में भारी वर्षा से हुए नुकसान के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को 50-50 लाख रपए की धनराशि दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं कि आपदा पीड़ितों को त्वरित राहत एवं सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए। आपदा से हुए नुकसान के आकलन में समय लगता है फिर भी कोशिश है कि अतिशीघ्र इसका आकलन किया जाए ताकि प्रभावितों को राहत पहुंच सके। उन्होंने कहा कि आपदा पीड़ितों की मदद के लिये धनराशि की कमी नही होने दी जायेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *