विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)।  उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून द्वारा आज दून प्रेसीडेंसी स्कूल प्रेमनगर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सिविल जज सी0डि0/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून नेहा कुशवाहा ने उपस्थित विद्यार्थियों को ‘‘संकल्प नशा मुक्त देवभूमि’’ के तहत उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा नालसा (नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2015 से संबंधित जानकारी दी गई। शिविर में बताया गया कि जनपद के समस्त विश्वविद्यालयों, विद्यालयों एवं कॉलेजों में एंटी ड्रग क्लीनिक की स्थापना की जानी है तथा कैंपेनिंग चलाई जानी है, जिसमें जनपद के लोगों का खासकर छात्रों के वर्ग को नशा मुक्ति से संबंधित जागरूक किया जाना है। एंटी ड्रग क्लीनिक में प्राविधिक कार्यकर्ता गण, अध्यापक गण, छात्रगण तथा छात्रों के अभिभावक सदस्य होंगे।उन्होंने बताया एंटी ड्रग क्लीनिक के तहत यदि किसी छात्र/छात्राओं को कोई व्यक्ति या छात्र नशा करते हुए दिखता है तो ऐसी स्थिति में उसकी सूचना प्राविधिक कार्यकर्ताओं को देगा तत्पश्चात प्राविधिक कार्यकर्ता उसकी सूचना जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को उचित कार्रवाई हेतु प्रेषित करेगा। इसके अतिरिक्त उन्होंनें महिलाओं के अधिकार, बच्चों से संबंधित अपराध उनके अधिकार के बारे में बताया तथा पोक्सो अधिनियम के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिए जाने वाली आर्थिक सहायता एवं  कल्याणकारी योजनाओं आदि विषयों पर भी जानकारी दी गई शिविर में लगभग 250 व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *