राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर गोष्ठी का आयोजन

देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियन्त्रण समिति एवं राज्य रक्त संचरण परिषद, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा ‘राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस’ के अवसर पर एक राज्य स्तरीय गोष्ठी का आयोजन नगर निगम में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 बी0एस जंगपांगी थे। उक्त कार्यक्रम में डा0 वी0सी0 काला, एस0टी0ओ0, महानिदेशालय, डा0 एस0के0 पाण्डे, डी0टी0ओ0 देहरादून, मेजर प्रेमलता वर्मा, एन0सी0सी0 एम0के0 पी0 इन्टर कॉलेज, श्रीमती हंसी नेगी, प्रधानाचार्या, स्टेट नर्सिंग कॉलेज, देहरादून, डॉ0 डी0पी0 जोशी, एस0टी0ओ0, अनिल वर्मा, जिला समन्वयक, रेड क्रास, देहरादून, पी0एस0आई से गालिब एवं उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियन्त्रण समिति, राज्य रक्त संचरण परिषद एवं अन्य विभागों के विभिन्न प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया एवं मंच पर आसीन अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट किये गये। इसके पश्चात डॉ0 वी0एस0 टोलिया, अपर परियोजना निदेशक, यूसैक्स द्वारा स्वागत सम्बोधन दिया गया एवं उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के अन्तर्गत राज्य रक्त संचरण परिषद द्वारा स्वैच्छिक रक्तदाताओं को प्रेरित करने के लिए स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य में चलाये जा रहे कई प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई। यूसैक्स की गतिविधियों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गयी। तत्पश्चात संभव मंच परिवार द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि डा0 बी0एस0 जंगपांगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, देहरादून द्वारा यूसैक्स द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में चलाये जा रहे कार्यक्रमों का प्रोत्साहन किया गया एवं छात्र-छात्राओं को भविष्य में नियमित स्वैच्छिक रक्तदान हेतु प्रेरित किया गया एवं उनके द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान के सम्बन्ध में सम्बोधन दिया गया एवं बताया गया कि सभी लोग इस महान कार्य में आगे आयंे ताकि रक्त की कमी से कभी किसी की मृत्यु न हो क्योंकि रक्त का न तो कोई विकल्प है, न ही इसे कृत्रिम रूप से बनाया जा सकता है और इसकी प्रतिपूर्ति सिर्फ हम और आप ही पूरी कर सकते हैं।
इसके पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथिगणों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। उक्त कार्यक्रम के मंच का संचालन श्री अनिल वर्मा, सदस्य, एनडीडब्ल्यूआरटी, रेड क्रास, देहरादून द्वारा किया गया। अंत में संयुक्त निदेशक-आईईसी एवं उपनिदेशक-वित्त द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों एवं गणमान्यों को धन्यवाद दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *