मोबाइल नंबर, बैंक खाता एनपीएस के लिए अनिवार्य

नई दिल्ली। पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने राष्ट्रीय पेंशन पण्राली (एनपीएस) के लिए बैंक खातों का विवरण तथा मोबाइल नंबर देना अनिवार्य कर दिया है। प्राधिकरण ने कहा है कि इस फैसले के बाद अंशदाताओं के लिए एनपीएस खातों का संचालन आसान होगा तथा इससे निकलने की प्रक्रिया भी बाधारहित बनेगी। उसने बताया कि एनपीएस में परिचालन संबंधी मुद्दों को बेहतर बनाने और उनमें सुधार के लिए समय-समय पर विभिन्न पहल की जाती है। नया फैसला इसी दिशा में उठाया गया एक कदम है।इसके अलावा नए तथा मौजूदा अंशदाताओं के लिए धनशोधन रोकथाम कानून, विदेशी खाता कर अनुपालन कानून (एफएटीसीए) और सेंट्रल रजिस्ट्री ऑफ सिक्योरिटाइजेशन एसेट रकिंस्ट्रक्शन एंड सिक्योरिटी इंटरेस्ट (सीईआरएसएआई) के अनुरूप प्रमाणन जमा कराना भी अनिवार्य कर दिया गया है। नियामक ने कहा कि नए अंशदाताओं के लिए इसके लिए नया पंजीकरण फार्म जारी किया गया है जबकि पुराने अंशदाता ऑनलाइन लागइन कर एफएटीसीए का स्वप्रमाणन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *