पुलिस ने जिंदा पकड़े चार ’आतंकी‘‘

देहरादून। पुलिस का बृहस्पतिवार को पूरा दिन मॉक ड्रिल के नाम रहा। देर शाम मॉक ड्रिल के दूसरे हिस्से में पुलिस ने घेराबन्दी करते हुए आईएमए में घुसपैठ करने वाले चार आतंकियों को जिंदा पकड़ लिया। उनकी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आसपास कॉबिंग की और आतंकवादियों द्वारा लगाए गए बमों को खोजकर डिफ्यूज किया गया। बृहस्पतिवार को करीब साढ़े तीन बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि चार आतंकवादी आईएमए के टोंस सेक्टर के पास देखे गये है। सूचना पर ऑपरेशनल कमांडर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इंसीडेंट कमांडर पुलिस अधीक्षक नगर प्रदीप राय समेत समस्त पुलिस तंत्र को अलर्ट किया गया। कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी थानो को वास्तविक स्थिति से अवगत कराते हुए कोतवाली कैंट, थाना प्रेमनगर, थाना बसंतविहार व चौकी पंडितवाड़ी प्रभारियों को पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करने के निर्देश दिए गये। साथ ही मौके पर एटीएस 0, क्यू़आरटी, बम डिस्पोजल स्क्वायड, डाग स्क्वायड, रिजर्व पुलिस बल, पीएसी को हथियारों के साथ मौके पर पहुँचने के निर्देश दिए गये। पुलिस उच्चाधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आईएमए से निकलने वाले तथा बाहरी क्षेत्र से सम्पूर्ण यातायात को डायवर्ट कराया। एटीएस और क्यूआरटी टीमों ने आर्मी की क्यूआरटी टीम के साथ समन्वय स्थापित कर आपरेशन की कमान संभाली। दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए आईएमए मे घुसपैठ करने वाले चारों आतंकवादियों को जिन्दा पकड़ लिया। आतंकियों को पकड़ने के ऑपरेशन के बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्र की कांबिग की और बीडीएस टीम ने आईएमए परिसर में आतंकवादियों द्वारा लगाये गये बमों को खोजकर उन्हे डिफ्यूज किया। मॉक ड्रिल के बाद पुलिस तथा आर्मी के वरिष्ठ अधिकारियों ने समस्त बल की डी- ब्रीफिंग की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *