पंचायत चुनाव: मतदान एवं पीठासीन अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में आंशिक संशोधन

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल ने अवगत कराया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 हेतु नियुक्त मतदान अधिकारी एवं पीठासीन अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है। उन्होंने अवगत कराया है कि एमएम घोष आॅडिटोरियम ओएनजीसी में मतदान कार्मिकों को 28 सितम्बर 2019 को आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम  में आंशिक सशोधन करते हुए अब यह प्रशिक्षण कार्यक्रम  2 अक्टूबर 2019 ओएनजीसी आॅडिटोरियम मे ही होगा । उन्होंने अवगत कराया कि 29 सितम्बर 2019 को ओ.एन.जी.सी आॅडिटोरियम में आयोजित तृतीय मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम अब 28 सितम्बर 2019 को नगर निगम टाउनहाॅल में आयोजित होगा, जिसमें कोड संख्या 120101 से 120250 प्रातः 09 बजे  तथा कोड संख्या 120251से 120500 तक प्रातः 10ः30 बजे तक तक उपस्थिति देना सुनिश्चित करेंगे।
इसी प्रकार 29 सितम्बर 2019 को नियत पीठासीन प्रथम एवं द्वितीय मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम अब ओ.एन.जी.सी आॅडिटोरियम के स्थान पर अब 29 सितम्बर 2019 को ही नगर निगम टाउनहाॅल में प्रातः 09 बजे से आयोजित होगा। उन्होंने सभी कार्मिकों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में नियत स्थान एवं तिथि पर निर्धारित समय पर प्रतिभाग करने के निर्देश दिये।
बैंक सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को अपने शस्त्र जमा करने से किया गया अवमुक्त 
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने अवगत कराया है जनपद के लाईसेन्सधारक को त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत  निर्वाचन-2019 के चलते शस्त्रों को निकटम थाना/चैकी अथवा किसी अधिकृत शस्त्र व्यवसायिक लाईसेन्सी के यहां सेफ कस्टडी में जमा कराने के आदेश दिये गये थे, जिसमें आंशिक संशोधन करते हुए जनहित में बैंको की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए बैंक की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को अपने शस्त्र जमा करने से अवमुक्त किया गया है। अन्य आदेश यथावत्  23 अक्टूबर 2019 तक लागू रहेंगे।
कार्यशाला का आयोजन 28 सितम्बर को
सिविल जज(सी0डि0)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून नेहा कुशवाहा ने अवगत कराया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल  के निर्देशानुसार 28 सितम्बर 2019 को ‘संकल्प नशामुक्त देवभूमि’’ के तहत एमएन घोष आॅडिटोरियम, ओएनजीसी देहरादून में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें माननीय न्यायामूर्ति रमेश रंगनाथन, मुख्य न्यायाधीश सुधांशु धूलिया, अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल माननीय न्यायमूर्ति लोकपाल सिंह, न्यायाधीश माननीय उच्च न्यायालय एवं सदस्य सचिव जी.के शर्मा द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *