जिला/खंड स्तरीय अधिकारियों/कार्मिको के अवकाश को लेकर DM ने दिये ये आदेश

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने अवगत कराया है कि मानसून सक्रिय होने के फलस्वरूप सम्भावित प्राकृतिक आपदाओं की घटना घटित होने के दृष्टिगत आम जनमानस की सुरक्षा हेतु उच्चस्तर समन्वय बनाये रखने तथा खोज एवं बचाव कार्यों और आवश्यक सेवाओं को सुचारू करने सम्बन्धी त्वरित कार्यवाही व आपदा से निपटने हेतु सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों/अभियन्ताओं तथा अधीनस्थ कार्मिकों का हर समय सतर्क रूप से उपस्थित एवं उपलब्ध रहना अपरिहार्य है।
जिलाधिकारी ने आदेश दिये हैं कि 15 सितम्बर 2019 तक सभी जिला एवं खण्डस्तरीय अधिकारियों, अभियन्ताओं एवं उनके अधीनस्थ कार्मिकों का अवकाश स्वीकृत नही किया जायेगा और न ही कोई अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्मिक को अवकाश देगा। यदि इस दौरान अवकाश स्वीकृत किया जाना अपिरहार्य हो तो जिला स्तर पर जिलाधिकारी तथा खण्ड स्तर पर सम्बन्धित उप जिलाधिकारी का अनुमोदन अवश्य प्राप्त किया जाय। आदेश का उल्लंघन करने पर सम्बन्धित के विरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 में निहीत प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *