छोटी जोत के किसानो को इंटीग्रेटेड फार्मिग के माध्यम से बढाया जाए आगे : उनियाल

रूद्रपुर/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने आज कृषि मण्डी परिषद, रूद्रपुर व कृषि विभाग के अधिकारियो के साथ किसानो की आय दोगुना करने, मण्डियो को आधुनिक सुविधाओ से जोडते हुए विकसित करने, आर्गेनिक खेती को बढावा देने आदि से सम्बन्धित बिन्दुओ पर मण्डी समिति के सभागार कक्ष मे समीक्षा की। उन्होने कहा कि भारत सरकार की मंशा के अनुसार किसानो की आय 2022 तक दोगुना करनी है जिसके लिए राज्य सरकार के सहयोग से किसानो की आय को दोगुना किये जाने हेतु प्रयास किया जा रहा है। उन्होने कहा छोटी जोत के किसानो को इंटीग्रेटेड फार्मिग के माघ्यम से आगे बढाया जाए ताकि वे कम जगह मे अच्छी धनराशि अर्जन कर सके। उन्होने बताया किसानो के उत्पादो को बाजार देने के उद्देश्य से प्रदेश मे 16 मण्डी समितियो की उन्नति के लिए किसानो के साथ तालमेल बनाया जा रहा है। उन्होने कहा किसानो को उन्न्त बीज, उपकरण व उन्नत प्रशिक्षण दिया जाए ताकि किसान अपनी खेती को कम लागत मे उन्नत कर सके ताकि उन्हे अच्छा मुनाफा हो सके। उन्होने किसान दुर्घटना व किसान फसल बीमा योजना के तहत सरकार द्वारा 45 दिन अनुमन्य किये है। उन्होने कहा फसल के नुकसान पर मिलने वाले मुआवजे की जानकारी किसानो को दी जाए ताकि नुकसान होने पर वह मुआवजा ले सके। उन्होने कहा कि इस प्रकार के प्रकरणो मे हीला हवाली न की जाए। उन्होने कहा कि किसानो हेतु जो भी सरकारी योजनाएं चलाई जा रही है उनका सरलीकरण किया जा रहा है ताकि किसान आसानी से उसका लाभ ले सके। कृषि विभाग के अधिकारियो द्वारा बताया गया कि प्रति एकड नुकसान पर 10 हजार मुआवजा देय है जिस पर अब तक 04 लाख 90 हजार का मुआवजा किसानो को दिया जा चुका है। कृषि मंत्री ने कहा उत्पादक व खरीददारो के बीच बिचौलियो को समाप्त किया जा रहा है इसके लिए ई-नेशनल मार्केटिग शुरू की गई है जिससे किसानो को अपने उपज की कीमत घर बैठे पता चल सके। उन्होने बताया प्रदेश की 16 मण्डियो को ई-टेंडरिग से जोडा गया है। उन्होने कहा किसानो को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है।
बैठक मे उप निदेशक पारितोष वर्मा, मुख्य कृषि अधिकारी डा0 अभय सक्सेना, मुख्य अभियंता निर्माण विजय कुमार, प्रकाश शैल, विक्रम अनिल कुमार, कंुदन सिंह, पंकज बिष्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *