कर्णप्रयाग में सिविल जज न्यायालय का शुभारंभ

कर्णप्रयाग। पूजा-अर्चना के बाद कर्णप्रयाग में विधिवत सिविल जज (सीनियर डिविजन) न्यायालय का शुभारंभ हो गया है। प्रथम न्यायाधीश के रूप में राजीव धवन ने कार्यभार ग्रहण करते हुए कार्य प्रारंभ कर दिया है, यहां आयोजित एक समारोह में सिविल जज (सीनियर डिविजन) के न्यायालय का शुभारंभ हो गया है। इस अवसर पर एसोसिएशन द्वारा सिविल जज (सीनियर डिविजन) राजीव धवन का माल्यार्पण के साथ स्वागत किया गया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रवींद्र पुजारी ने न्यायालय की स्थापना के लिए उच्च न्यायालय तथा जिला जज का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस न्यायालय के खुलने से कर्णप्रयाग, गैरसैंण और थराली तहसीलों के वादकारियों को लाभ मिलेगा। नवनियुक्ति सिविल जज राजीव धवन ने एसोसिएशन का धन्यवाद दिया। समारोह में अधिवक्ता जेपी सेमवाल, दिनेश नैनवाल, रणजीत सिंह, दयाल सिंह, केपी सती, जगदीश, सतीश गैरोला, मुन्नी बडवाल, दिनेश थपलियाल, राजेंद्र सिंह, सीएस सती, अविनाश जोशी, डीएस बिष्ट, एसएस रावत, रणजीत सिंह, महानंद मैठाणी थे। पूजा-अर्चना पंडित राकेश खंडूूडी ने किया। संचालन बार एसोसिशन के सचिव भुवन नौटियाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *