डोबरा चांटी पुल को लेकर कांग्रेस ने उठाए सवाल, मुख्यमंत्री से की हस्तक्षेप की मांग

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रचार समन्वयक और पूर्व मंत्री धीरेंद्र प्रताप और डोबरा चांटी पुल  बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक व कांग्रेस नेता राजेश्वर पैन्यूली ने डोबरा चांटी पुल के निर्माण में हो रही धान्धलियो को देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से इस गभीर मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। कांग्रेसी नेताओं ने यहां जारी बयान में इस पुल के निर्माण में हो रही निरंतर देरी और इस स्वीकृत पुल की जगह अब दो लेन की बजाए एक लेन के पुल बनाए जाने को जनता के साथ “एक बड़ा धोखा बताते इस पुल की क्षमता पर सवाल उठाते हुए  कहा है कि “अब तक इंजीनियर इस पुल की क्षमता 18 टन बता रहे थे परंतु अब सूचना के अधिकार से पता चला है कि पुल की क्षमता 10 टन एक्सेल लोड बताई जा रही है। उनका कहना है कि पुल पर अब तक 300 करोड़ खर्च हो चुका है अभी सूचना का अधिकार से जुटाई गई जानकारी के अनुसार अभी तक मात्र 103 करोड़ का ही  खर्च पुल पर बताया जा रहा है । जिस तरह से भ्रामक सूचनाएं दी जा रही हैं उससे पुल की गुणवत्ता भी प्रश्नों के घेरे में आ गई है। 2008 से खरीदे गए जंग लगे लोहे का इस्तेमाल अब इस पुल पर किया जा रहा है । यह लोहा कहीं पुल के भविष्य के लिए घातक साबित ना हो इस पर भी कांग्रेस के नेताओं ने संशयजताया है । प्रताप नगर क्षेत्र में आने वाले इस पुल पर वाहनों का भारी दबाव रहने वाला है। इससे साफ है मात्र 10 टन और सिंगल लेन वाला पुल क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कर पाएगा इसमें भी संदेह है ।  पुल की गुणवत्ता के चलते खतरे के आसार जताते हुए धीरेंद्र प्रताप और राजेश्वर पैन्यूली ने कहा है कि इस पुल के निर्माण से ही भविष्य की दुर्घटनाओं के संकेत मिलने लगे है ।उन्होंने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का इस ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा है की जनता की भलाई के लिए वह इस मामले में खामोश ना रहे और तत्काल विशेषज्ञो ‘एक उच्चस्तरीय अध्ययन दल” मौके पर भेजकर स्कूल निर्माण की संपूर्ण जानकारी एकत्रित करें जिससे भविष्य में होने वाली किसी भारी दुर्घटना से इस क्षेत्र को बचाया जा सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *