सप्तम आर्थिक गणना की प्रगति को लेकर बैठक आयोजित

देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय को आर्डिनेशन कमेटी की सप्तम आर्थिक गणना की प्रगति की लेकर बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने सप्तम आर्थिक गणना की प्रगति की समीक्षा के दौरान अर्थ एवं संख्या विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक विभाग एवं सेक्टरों को सर्वे के दौरान प्राप्त डेटा भेजते हुए डेटा की सत्यता जांच कर प्रमाण-पत्र प्राप्त करें। उन्होंने कहा स्थानीय निकायों एवं विभागों के माध्यम से डेटा सर्वे कराया जाए। उन्होंने अर्थ एवं संख्या विभाग द्वारा एकत्रित सप्तम आर्थिक गणना के तहत् जनपद देहरादून के आंकड़ो की जानकारी चाही गई विभागीय अधिकारी द्वारा पृथक-पृथक आंकड़ो की जानकारी यथाशीघ्र उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया गया। उन्होंने औद्योगिक प्रतिष्ठानों, कृषि एवं अन्य क्षेत्रों से आर्थिक स्त्रोंतो के माध्यम से रोजगार में वृद्धि के सम्बन्ध में प्राप्त प्रगति की जानकारी प्राप्त की।

बैठक में अर्थ एवं संख्या विभाग की उप निदेशक चित्रा द्वारा सप्तम आर्थिक गणना के सम्बन्ध में जानकारी दी गई कि सर्वे के दौरान 483 इनुमेटर्स के साथ ही 212 एस.एल-1 तथा 9 एसएल-2 अधिकारी तैनात किए गए जिनके द्वारा 7,62,579 घरों, 132847 वाणिज्यिक तथा 36994 अन्य प्रकार के ईसीएच घरों का सर्वे किया। इसके अलावा उन्होंने सप्तम आर्थिक गणना के दौरान अभी तक किए गए सर्वे का विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजेश कुमार, अपर संख्याधिकारी पी.एस भण्डारी, महाप्रबघक उद्योग जिला उद्योग केन्द्र शिखर सक्सेना, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी समेत स्थानीय निकायों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *