संसदीय बोर्ड की सहमति के बाद होगा प्रत्याशियों के नामों का एलान: मदन कौशिक

बैठक में संभावित प्रत्याशियों के नाम हुए तय, प्रत्येक विस से तीन-तीन दावेदारों का बनाया गया है पैनल, रविवार को दिल्ली में बैठक के बाद पहली सूची जारी होने की उम्मीद 15 जनवरी 2022, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम, देहरादून। BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कोर कमेटी और प्रदेश चुनाव समिति की बैठक के बाद कहा कि प्रदेश के सभी विधानसभा सीटों पर नाम लगभग फाइनल कर लिए गए हैं। पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और संगठन महामंत्री को नामों के पैनल बनाने के लिए अधिकृत किया है। प्रत्येक विधानसभा सीट से 3-3 दावेदारों के नाम का पैनल बनाकर रविवार को दिल्ली में होने वाली केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सामने रखा जाएगा। बोर्ड की सहमति के बाद प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रदेश मुख्यालय में आयोजित बैठक में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सर्वसम्मति से सभी 70 विधानसभा सीटों पर संभावित प्रत्याशियों के नाम तय किए गए। अब दिल्ली में होने वाली केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी। प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने कहा कि सर्वसम्मति से फैसला किया गया है और पार्टी ने सभी पहलुओं पर विचार विमर्श कर के प्रत्याशियों के नाम पर अपनी मुहर लगाई है। हालांकि केंद्रीय संसदीय बोर्ड तय करेगा कि प्रदेश में सभी 70 विधानसभाओं में कौन.कौन से प्रत्याशी होंगे। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग के दिशा.निर्देशों पर भी पार्टी ने चर्चा की। आगामी दिनों में चुनाव आयोग के निर्देशों के बाद पार्टी अपने स्टार प्रचारकों की सूची तय करेगी। इस मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चैहान भी मौजूद रहे।

विधानसभा चुनाव को लेकर डरी और घबराई हुई है कांग्रेस

प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने कांग्रेस की ओर से अभी तक प्रत्याशी घोषित न करने को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि कांग्रेस डरी और सहमी हुई है। तभी वह कह रही है कि आज करेंगे, कल करेंगे, परसो करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह विधानसभा चुनाव पहाड़ जैसा महसूस हो रहा है। उसे अहसास हो चला है कि भाजपा प्रचण्ड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। कांग्रेस नेता किशोर उपाध्याय और सरिता आर्य की भाजपा से नजदीकियों पर कौशिक ने कहा कि उनकी मुलाकात तमाम नेताओं से हो रही है और आने वाले समय में और भी नेताओं से होगी। यह समय तय करेगा कि आगे क्या होना है। हां इतना जरूर है कि कांग्रेस के कई नेता भाजपा के संपर्क में हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *