प्रबुद्ध सम्मेलन: BJP का रास्ता राष्ट्रवाद व विकास का: जे पी नड्डा

देहरादून,( गढ़वाल का विकास न्यूज)। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि आज देश में विचारधारा का संघर्ष चल रहा है और हमारा रास्ता राष्ट्रवाद व विकास का है, जबकि हमारे विरोधी जिस स्वार्थ के एजेंडे पर काम करते रहे हैं जनता उसे नकार चुकी है ।

श्री नड्डा ने यह बात आज भाजपा द्वारा आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरे भारत में जीत का परचम लहरा रही है । बिहार चुनाव में हमने 110 सीटों में से 74 सीटों पर जीत हासिल की है ।हमारा स्ट्राइक रेट सबसे अच्छा जो कि 67% है रहा।इसका मूल कारण विचार की लड़ाई है । समझने का विषय यह है एक तरफ हमने विकास को अपना एजेंडा बनाया। विकास के क्रम में बिहार की धरती पर पुलों का निर्माण , सड़क निर्माण ,हॉस्पिटल निर्माण , हेल्थ संस्थानों का निर्माण था और उसी के साथ ही नरेंद्र मोदी के नेतृत्व हमारे साथ था। इन बातों को देखते हुए बिहार की जनता ने क्षेत्र वाद ,जातिवाद को छोड़कर विकासवाद को अपनाया और भारतीय जनता पार्टी नीत गठबंधन पर विश्वास जताया।

उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी नरेंद्र मोदी जी का विरोध करते करते देश का विरोध करने लगी है ।देश की जनता इसे भली-भांति समझ चुकी है ।श्री नड्डा ने कहा है कि राहुल गांधी देश विरोधी दलीलें देते जिस को आधार बनाकर इमरान खान द्वारा यू एन ओ में भारत का विरोध किया जाता है। कांग्रेस के पूर्व विदेश मंत्री जम्मू कश्मीर में धारा 370 को फिर लगाने की बात कर रहे है। शशि थरूर जैसे कांग्रेस नेता पाकिस्तान में जाकर भारत की बुराई और पाकिस्तान की तारीफ करते हैं। जनता इसे भली-भांति समझ चुकी है। इसीलिए आज देश की जनता का पूर्ण भरोसा मात्र नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी पर ही रह गया है। जिसका नतीजा है कि हम पूरे देश में चाहे वह राज्य विधान सभा चुनाव हो या उपचुनाव हो या महानगर पालिका के चुनाव हो भारतीय जनता पार्टी का परचम लहरा रहा है।

उत्तराखंड की भूमि को नमन करते हुए श्री जेपी नड्डा ने कहा कि उत्तराखंड की भूमि आध्यात्मिक की दृष्टि से महान है इसके अलावा यह सैनिकों की भूमि है ।ऐसी धरती पर मुझे आने का मौका मिला मैं इसे अपना सौभाग्य समझता हूं। मेरे राष्ट्रीय अध्यक्ष बने के उपरांत यह मेरा पहला प्रवास है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी विचार रखे। सम्मेलन की अध्यक्षता शहीद मेजर चित्रेष बिष्ट के पिता श्री एस एस बिष्ट ने की ।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत, राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन श्री शिव प्रकाश, राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी श्री दुष्यन्त कुमार गौतम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश सह प्रभारी श्रीमती रेखा वर्मा , राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी श्री संजय मयूख ,प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री श्री कुलदीप कुमार , श्री राजेंद्र भंडारी सम्मेलन संयोजक, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल एवं मेयर सुनील उनियाल गामा, विजय धस्माना अंबर खरबंदा, गिरधर शर्मा, राकेश ओबरॉय, चंद्रगुप्त विक्रम, डॉ प्रशांत सिंह, डॉक्टर एस सी पुरोहित, कर्नल केबी सेठी, कर्नल प्रशांत कांति कुमार, डी एस मान, संदीप सिंघल, तेजराम सेमवाल दर्शन लाल आर्य, पंकज गुप्ता, कर्नल अमरदीप सिंह, संदीप सिंघल डॉ एके कांबोज एमएस बिष्ट अनूप नौटियाल ,डॉ रश्मि त्यागी आदि भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *