मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दी विश्व पशु चिकित्सा दिवस की बधाई

देहरादून, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। “विश्व पशुचिकित्सा दिवस” के अवसर पर सौरभ बहुगुणा केबिनेट मंत्री पशुपालन, दुग्ध विकास एवं मत्स्य पालन उत्तराखंड ने पशुचिकित्साविदों , सहकर्मियों एवं पशु पालकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही उन्होंने विभागीय कार्मिकों से सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन द्वारा पशुपालकों की आय में वृद्धि एवं रोजगार सृजन में प्रभावी योगदान सुनिश्चित करने का आह्वान किया है। उल्लेखनीय है कि, प्रत्येक वर्ष अप्रैल माह के अन्तिम शनिवार को “विश्व पशुचिकित्सा दिवस” मनाया जाता है। इस वर्ष “विश्व पशुचिकित्सा दिवस” 27 अप्रैल 2024 को मनाया जाएगा।    केबिनेट मंत्री श्री बहुगुणा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि, “विश्व पशुचिकित्सा दिवस” केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनियां में मनाया जाता है, इस वर्ष वर्ल्ड वेटरनरी एसोसिएशन द्वारा विश्व पशुचिकित्सा दिवस हेतु ” वेटरिनेरियंस आर एसेंशियल हेल्थ वर्कर्स” (Veterinarians are essential health workers) विषय निर्धारित गया है। वस्तुतः यह दिवस पशुचिकित्सा सेवा के क्षेत्र में पशुचिकित्सकों के योगदान के स्मरण का अवसर है। उत्तराखण्ड राज्य में पशुपालन आजीविका का सशक्त माध्यम है, इस दृष्टि से पशुचिकित्सा से जुड़े पशु चिकित्साविदों एवं सहकर्मियों के निरंतर प्रयास सराहनीय हैं।

श्री बहुगुणा ने आशा जताई कि, राज्य के सभी पशुचिकित्साविद पशुचिकित्सा एवं टीकाकरण से रोगो की रोकथाम, कृत्रिम गर्भाधान द्वारा पशु नस्ल उन्नयन एवं अन्य विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन द्वारा पशुपालकों की आय में वृद्धि एवं रोजगार सृजन में प्रभावी योगदान सुनिश्चित करते हुए राज्य के सर्वागीण विकास में अपनी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने “विश्व पशुचिकित्सा दिवस” के अवसर पर सभी पशुचिकित्साविदों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *