कोरोना पर सरकार नहीं कर पा रही नियंत्रण: धस्माना

राजधानी में मौतों व संक्रमण का बड़ा कारण खुदा हुआ शहर
देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। त्रिवेंद्र सरकार प्रदेश में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है जिसके कारण आज राज्य में संक्रमितों की संख्या एकासी हजार पार कर गई है और मरने वाले संक्रमितों की संख्या 1341 पहुंच गई है। यह आरोप आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार की अदूरदर्शिता के कारण राज्य में आज कोरोना संक्रमण के हालात चिंताजनक बने हुए है , उन्होंने कहा कि शुरू से ही सरकार इस मामले में उदासीन व संवेदनहीन बनी रही जिसके कारण आज राज्य की जनता को सरकारी लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि राजधानी देहरादून में संक्रमण ज्यादा फैलने का एक मुख्य कारण स्मार्ट सिटी के नाम पर एक साथ पूरे शहर को बेतरतीब तरीके से खोदना भी है। उन्होंने कहा कि कोरोना सबसे ज्यादा घातक अस्थमा , फेफड़ों व सांस के मरीजों के लिए होता है और आज पूरे शहर को जिस प्रकार से खोद कर छोड़ दिया गया है उसके कारण भयंकर वायु प्रदूषण हो रक्खा है और संक्रमितों की मौत हो रही है जिसकी दर देहरादून में सबसे ज्यादा है।
श्री धस्माना ने कहा कि अभी कोरोना के नियंत्रण में फेल सरकार अब लोगों का ध्यान भटकाने के लिए वैक्सीन का ढिंढोरा पीट रही है जब कि अभी न तो केंद्र के पास वैक्सीन लगने की गाइडलाइन तैयार है ना ही अभी यह निर्धारित हुआ है कि किस राज्य को कितनी वैक्सीन मिलेगी किन्तु राज्य के मुख्यमंत्री ने बीस लाख लोगों को वैक्सीन का टीका लगाने की घोषणा कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *