जनपद में अब तक बनाये गये 82 क्वारेंटीन सेन्टर: DM डाॅ आशीष श्रीवास्तव

देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में अब तक 82 क्वारेंटीन सेन्टर बनाये गये हैं, जिनमें 4111 बैड एवं 21 आईसोलेशन सेन्टर हैं जिनमें 517 बैड की सुविधा उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के नये नियमों के अनुसार जो व्यक्ति अन्य कोविड-19 से प्रभावित क्षेत्रों से विभिन्न माध्यमों से जनपद में आ रहे हैं उन्हें 7 दिन संस्थागत क्वारेंटीन तत्पश्चात  14 दिन के लिए  होम क्वारेंटीन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त प्रशासन द्वारा बनाये गये संस्थागत क्वारेंटीन फैसिलिटी से स्वंय के भुगतान पर पेड क्वारेंटीन में जाने का विकल्प व्यक्ति के पास उपलब्ध रहेगा। राज्य में अन्तर जनपदीय आगमन पर जो व्यक्ति ड्यूटी हेतु जा रहें है वे राज्य सरकार के मानकों के अनुसार क्वारेंटीन नही किये जायेंगे।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि महिला सशक्तिकरण  एवं बाल विकास विभाग की ‘‘टेक होम राशन’’ योजना के अन्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों के माध्यम से घर-घर जाकर राशन वितरण किया जायेगा।
विज्ञप्ति जारी किये जाने तक वायु सेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे प्रवासी 146 व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच उपरान्त जनपद में प्रशासन द्वारा अधिग्रहित विभिन्न होटल में संस्थागत क्वारेंटीन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 259 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया।
आज महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर देहरादून से स्वास्थ्य जांच एवं थर्मल स्क्रीनिक उपरान्त उत्तरप्रदेश के  लखीमपुर, फैजाबाद, कुशीनगर के 179 व्यक्तियों को 9 बसों के माध्यम सें हरिद्वार तक तथा हरिद्वार से टेªन के माध्यम से सम्बन्धित जनपदों हेतु भेजा गया।  इसके अतिरिक्त 4 बसों के माध्यम से बिधोली क्वारेंटीन सेन्टर से 83 व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच उपरान्त स्वास्थ्य विभाग के मानकों का पालन करने हेतु अनुबन्ध पत्र भरवाने के पश्चात  उनके जनपदों हेतु भेजा गया, जिसमें रूद्रप्रयाग के 53, चमोली के 19, टिहरी गढवाल के 8 एवं उत्तरकाशी के 3 व्यक्ति शामिल हैं।
जनपद में आज काठ गोदाम स्टेशन से देहरादून हेतु जनशताब्दी टेªन से 130 व्यक्ति पंहुचे, जिन्हें स्वास्थ्य जांच उपरान्त होम क्वारेंटीन किया गया है। इसी प्रकार 507 व्यक्ति जनपद से गये हैं जिसमें देहरादून से  काठगोदाम  हेतु 156 तथा  देहरादून से नई दिल्ली स्टेशन हेतु 351 व्यक्ति शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *