भाजपा मुख्यालय में किया गया नाना जी देशमुख पुस्तकालय का उद्धघाटन

देहरादून, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। भाजपा मुख्यालय में आज, नाना जी देशमुख पुस्तकालय का उद्धघाटन किया गया। जिसमे पार्टी के वैचारिक एवं सैद्धांतिक पक्ष के साथ संसदीय प्रणाली, संविधान, साहित्य, सर्व धार्मिक विषयों को पुस्तकें संकलित की गई हैं ।

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इस अवसर पर बताया कि पुस्तकों की सर्वांगीण व्यक्तिगत एवं सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है । इसलिए हम सबको अपने बौद्धिक एवं वैचारिक संवर्धन के लिए पुस्तकों एवं पुस्तकालयों का अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए । वही प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय कुमार ने कहा, कार्यकर्ताओं एवं कार्यालय में आने वाले लोगों को यहां मौजूद पाठ्य सामग्री का अध्यन करना चाहिए । केवल पार्टी के बारे में ही नहीं बल्कि सभी पक्षों को समझने का प्रयास करें ।

पुस्तकालय को लेकर जानकारी देते हुए लाइब्रेरी इंचार्ज श्री अनिल कुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि यहां पार्टी के वैचारिक, सैद्धांतिक विषयों के साथ उसके राजनैतिक इतिहास को बताने वाली किताबें हैं । इसके अतिरिक्त उत्तराखंड के साथ अंग्रेजी व अन्य भाषाओं के साहित्य, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, वीर सावरकर, डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, महात्मा गांधी, डाक्टर भीमराव अंबेडकर एवं स्वामी विवेकानंद के विचार, संसदीय और संवैधानिक प्रणाली, पौराणिक ग्रंथ, रामायण, भागवत गीता जैसे सनातनी संस्कृति के साथ अन्य धर्मों की पुस्तकें भी यहां हैं ।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी, सुभाष बड़थ्वाल, राजेंद्र नेगी, शिव प्रसाद ममगाई, राजीव तलवार, राजकुमार पुरोहित समेत कई पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *