बहुउददेशीय शिविर का आयोजन 4 दिसंबर को

नैनीताल/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जनपद के दुरस्थ विकासखण्ड के दुर्गम ग्राम खलाड मे जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता मे 4 दिसम्बर को बहुउददेशीय शिविर का आयोजन किया गया है। जानकारी देते हुये मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिह भण्डारी ने बताया कि यह बहुउददेशीय शिविर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खलाड (तहसील कोश्याकुटौली) मे प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा।
मुख्य विकास अधिकारी श्री भण्डारी ने बताया कि बहुउददेशीय शिविर में समाज कल्याण द्वारा वृद्वापेंशन, विधवा एवं विकलांग भरण पोषण, किसान पेंशन, तिलू रौतेली पेंशन, परित्यकता पेंशन की जानकारी एवं पात्र लोगो के फार्म भरवाये जायेंगे। डीडीआरसी के माध्यम से विकलांगों हेतु उपकरण तथा व्हील चेयर, श्रवण यंत्र आदि दिये जायेंगे। बाल विकास द्वारा आंगनबाडी मे अध्ययनरत बच्चो को बैबी किट्स, कलरिंग किट्स, स्वच्छता किट्स डिक्शनरी आदि का वितरण किया जायेगा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा बहुउददेशीय शिविर मे आने वाले लोगो को नशा मुक्ति, पोषण, आयुष्मान कार्ड के बारे मे जानकारी तथा नेत्र, मानसिक रोग एवं लोंगो को विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। राजस्व विभाग द्वारा आय,जाति, चरित्र एवं स्थाई प्रमाण पत्र जारी किये जायेंगे। विद्युत विभाग तथा पेयजल विभाग द्वारा बिलों का भुगतान एवं सुधारीकरण, संयोजन तथा अन्य समस्याओं का निराकरण शिविर मे किया जायेगा। पूर्ति विभाग द्वारा खाद्य योजना अन्तर्गत डीजीटाईजेशन के दौरान आयी त्रुटियों का निराकरण किया जायेगा तथा एपीएल, बीपीएल व अन्त्योदय राशन कार्ड बनाने की कार्यवाही की जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वह अनिवार्य रूप से बहुउददेशीय शिविर में विभागीय जानकारियोें के साथ स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *