स्वामी विवेकानंद ई-युवा सम्मेलन आज

हल्द्वानी/देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। विद्यालयी शिक्षा, प्रौढ़ शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री श्री अरविन्द पाण्डे आज प्रातः 10 बजे से वर्चुअल क्लासरूम के मध्यम से स्वामी विवेकानन्द ई-युवा सम्मेलन कार्यक्रम के द्वारा प्रदेश के युवा कल्याण के स्वयं सेवकों से वार्ता करेंगे।

यह जानकारी देते हुए मंत्री के निजि सचिव ने बताया कि मंत्री श्री पाण्डे आज प्रातः 10 बजे से ई-युवा सम्मेलन कार्यक्रम के द्वारा प्रदेश के युवा कल्याण के स्वयं सेवकों से वार्ता करेंगे तथा 11 जून को प्रातः 11 बजे पंचायती राज विभाग के माध्यम से दीनदयाल उपाध्याय ई-पंचायती राज सम्मेलन कार्यक्रम के द्वारा प्रदेश के ग्राम प्रधानों, वार्ड मेम्बरों व अन्य जनप्रतिनिधियों एवं सदस्यों के साथ वार्ता करेंगे। श्री पाण्डे 12 जून को प्रातः 11 बजे से शिक्षा विभाग के अन्तर्गत अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं की माताओं से तीलू रौतेली ई-मातृ शक्ति सम्मेलन के माध्यम से वार्ता करेंगे।

जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी दीप्ति जोशी ने बताया कि आज आयोजित होने वाले वर्चुअल क्लासरूम के मध्यम से स्वामी विवेकानन्द ई-युवा सम्मेलन कार्यक्रम के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तैनाती कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि लीलावती पंत राजकीय इण्टर काॅलेज भीमताल में स्वयं मौजूद रहेंगी तथा रा.इ.का. ज्योलिकोट के लिए क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी बच्ची लाल आर्य, रा.इ.का.तल्ला रागमढ़ के लिए क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी कीर्ति वर्मा, रा.इ.का. धौलाखेड़ा के लिए क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी डीएन काण्डपाल, रा.इ.का.धानाचूली के लिए क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी एएस नयाल, रा.इ.का.ओखलकाण्डा के लिए क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी पीएल वर्मा, रा.इ.का.रामनगर के लिए क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी वन्दा क्वीरा बिष्ट की तैनाती की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *