श्रद्धा पूर्वक मनाई गई सावन महीने की संग्रांद

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार के तत्वाधान में सावन महीने की संग्रांद कथा कीर्तन के रूप में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई।
प्रातः नितनेम के पश्चात हजूरी रागी भाई सतवंत सिंह ने आशा दीवार का शब्द “सावन सरसी कामनी चरण कमल सीओं प्यार” का गायन किया। रखे गए श्री अखंड पाठ के भोग के पश्चात भाई मौहब्बत सिंह ने गुरुमति विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सावन के महीने में जिस प्रकार वर्षा से वनस्पति हरियाली हो जाती है उसी प्रकार जीव स्त्री का हिर्दय भी प्रसन्न हो जाता है एवं उसका मन एवं तन परमात्मा के प्यार में रंग जाता है । गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के भाई चरणजीत सिंह ने शब्द “मोरी रून झून लाया भैने सावन आया” भाई गुरदयाल सिंह ने शब्द “सावन आया  रे सखी जल हर बरसन हार ” एवं भाई  सतवंत सिंह ने शब्द “हर जी माता हर जी पिता हरजीओ प्रतिपालक का गायन कर संगत को निहाल किया। मंच का संचालन महासचिव सेवा सिंह मठारू ने किया । इस अवसर पर प्रधान राजेंद्र सिंह राजन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, मनजीत सिंह, सतनाम सिंह, राजेंद्र सिंह राजा, ईश्वर सिंह, जत्थेदार दलीप सिंह, चैन सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *