शिक्षा विभाग : एक दर्जन से अधिक अफसरों के तबादले

देहरादून। शासन ने शिक्षा विभाग के एक दर्जन से अधिक अफसरों के तबादले कर दिये है। विशेषकर मुख्यालय में जमे कई अफसरों को पहाड़ भेजा गया है।
सचिव शिक्षा डा. भूपिंदर कौर औलख द्वारा जारी आदेश में अपर निदेशक माध्यमिक मुख्यालय आरके उनियाल को अपर निदेशक माध्यमिक कुमाऊं के पद पर भेजा गया है। इसी तरह मुख्य शिक्षाधिकारी देहरादून एसबी जोशी को सीमैट का विभागाध्यक्ष बनाया गया है। डायट बड़कोट के प्राचार्य अशोक कुमार जुकारिया को इसी पद पर बागेश्वर डायट भेजा गया है। सीमैट की विभागाध्यक्ष आशा पैन्यूली को सीईओ देहरादून बनाया गया है। एससीईआरटी में संयुक्त निदेशक रघुनाथ आर्य को बड़कोट डायट का प्राचार्य बनाया गया है। प्रतीक्षारत मुकुल सती को भीमताल डायट का प्राचार्य, प्रतीक्षारत अशोक कुमार को जिला शिक्षाधिकारी ऊधमसिंहनगर, प्रतीक्षारत प्रदीप रावत को संयुक्त निदेशक एससीईआरटी भेजा गया है। महानिदेशक के स्टाफ अफसर जितेंद्र सक्सेना को जिला शिक्षाधिकारी बेसिक उत्तरकाशी के पद पर भेजा गया है तथा राज्य साक्षरता प्रबंधक देहरादून पदमेंद्र सकलानी को जिला शिक्षाधिकारी बेसिक ऊधमसिंहनगर बनाया गया है।
इसी तरह जिला शिक्षाधिकारी हरिद्वार मेहरबान सिंह बिष्ट को प्राथमिक शिक्षा निदेशालय में उपनिदेशक बनाया गया है। जिला शिक्षाधिकारी बेसिक देहरादून हेमलता भट्ट को उप निदेशक प्राथमिक शिक्षा, उप निदेशक प्रा. शि. गोविंद जायसवाल को बीईओ सितारगंज के पद पर भेजा गया है। इसके अलावा प्राथमिक शिक्षा के उपनिदेशक आरएस रावत को जिला शिक्षाधिकारी बेसिक देहरादून व उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा आनंद भारद्वाज को जिला शिक्षाधिकारी बेसिक बागेश्वर भेजा गया है। आदेश में सभी स्थानान्तरित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे तत्काल अपनी नव तैनाती में योगदान सुनिश्चित करें। निदेशक शिक्षा आरके कुंवर को निर्देश दिये गये हैं कि वे सभी अधिकारियों को आदेश की प्रति तामील कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *