शारीरिक दक्षता परीक्षा: 210 में से 107 अभ्यर्थी हुए सफल

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जनपद में 16 सितम्बर से आबकारी सिपाही के पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा महाराणा प्रताप स्पोर्ट कालेज में आयोजित की जा रही है। आज 690 अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र निर्गत किये गये थे, जिनमें 480 अभ्यर्थी (पुरूष 406 एव महिला अभ्यर्थी 74 ) अनुपस्थित रहे। आज कुल 210 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु उपस्थित हुए, जिनमें 177 पुरूष एवं 33 महिला अभ्यर्थी शामिल है। आज आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में 107 अभ्यर्थी सफल हुए जिनमें 95 पुरूष एवं 12 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं तथा  82 पुरूष एवं 21 महिला अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल नही हो पाये।
पोषण अभियान और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की दिलवाई गई शपथ 
पोषण अभियान-2019 के अन्तर्गत जनपद में विभिन्न स्थानों, विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रो पर कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं बाल विकास परियोजना अधिकारी क्षमा बहुगुणा,  ने अवगत कराया कि लक्खी बाग राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मे पोषण अभियान और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलवाई गई।  छात्राओं द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, एनीमिया और स्वच्छता पर छात्राओं द्वारा पेंटिंग बनाई गई जिसमें कुल 40 छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया और प्रथम पांच आने वाली पेंटिंग के लिए छात्राओं को किशोरी किट दी गई। कार्यक्रम में कुल 618 छात्राएं उपस्थित थी।
सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ टीकाकरण कार्यक्रम 
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ उत्तम सिंह चैहान ने अवगत कराया कि जनपद में पल्स पोलियो अभियान सितम्बर 2019 के तहत् टीकाकरण कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ, जिसमें लक्ष्य के सापेक्ष 101.67 प्रतिशत् लक्ष्य हासिल किया गया। उन्होंने बताया कि पल्स पालियो अभियान के तहत लक्ष्य 2,15979 के सापेक्ष 2,19594 बच्चों को टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि बूथ पर 92,124, घर-घर जाकर 105604, ट्राजिट टीम द्वारा 21,866 टीकाकरण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एस.के गुप्ता ने पल्सपोलियों अभियान की सफलता पर सभी टीमों को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *