विश्व हिंदू संस्था ने किया हवन पूजन

हरिद्वार/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। कनखल क्षेत्र के श्री दक्ष प्रजापति मंदिर घाट पर ब्रह्मदेव के मानस पुत्र धरती के प्रथम राजा भगवान दक्ष प्रजापति की जयंती के उपलक्ष में विश्व हिंदू संस्था के कार्यकर्ताओं ने विशाल हवन पूजन कर दरिद्र भंजन मंदिर में भगवान शंकर की पवित्र आरती के बाद हलवे का प्रसाद वितरण किया। कार्यक्रम में बोलते हुए संस्था के संस्थापक देवेंद्र प्रजापति ने बताया कि संस्था का यह जो कार्यक्रम है यह कार्यक्रम के साथ-साथ एक संदेश एवं समाज के प्रति एक जागरूकता का प्रयास भी है। उन्होंने कहा कि हमारा यदि कोई धर्म है तो वह सनातन धर्म है और यदि कोई जाति है तो वह हिंदू है। प्रजापति ने कहा कि संस्था ने समस्त समाज के भाइयों को यह मैसेज देने का प्रयास किया। उन्होंने कहा की पवित्र हवन में विभिन्न समाज के भाइयों ने बैठकर दक्ष प्रजापति को नमन किया। साथ ही  ईश्वर से प्रार्थना की कि इस हवन की आग में भारत के साथ-साथ पूरे वर्ल्ड में चल रही कोरोना कोविड-19 जैसी बीमारी का भी जलकर विनाश हो। विश्व हिंदू संस्था के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने यह कार्यक्रम कर यह मैसेज दिया की हम सभी भाइयों को जातियों में नहीं बैठना है। सभी भाई हैं और हम सबको मिलकर रहना चाहिए और हिंदुत्व एवं राष्ट्र के लिए अपना योगदान देकर अपनी एकता और अखंडता का परिचय देना चाहिए। हवन के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने दरिद्र भंजन मंदिर की आरती के बाद हलवे का प्रसाद वितरण कर एक दूसरे को बधाइयां दी। जयंती हवन कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजकुमार प्रजापति, प्रशांत प्रजापति, केतन, अजय भारद्वाज, अजय राजपूत, भारत सिंह, कुलदीप सिंह,  राजेश प्रजापति, विपिन लोधी, मयंक, शुभम प्रजापति, अजय, उमेश शर्मा, मुकेश कुमार, प्रदीप कुमार, सागर, कमलजीत आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *