लक्ष्य प्राप्त करने के लिए नहीं होती कोई उम्र : शिल्पा

देहरादून। लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कोई उम्र नहीं होती। मिसेज इंडिया का खिताब पाने को भी कोई उम्र नहीं है। किसी भी उम्र में अपने सपने पूरे किए जा सकते हैं। मिसेज इंडिया एवं मिसेज इंडिया क्लासिक (प्लस साइज) के फिनाले में बतौर जज करने दून पहुंची मिसेज यूनिवर्स-2017 शिल्पा अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में कही।
शिल्पा ने कहा कि देहरादून में अदा फाउंडेशन की ओर से आयोजित मिसेज इंडिया प्रतियोगिता में भाग ले रही मिसेज इंडिया क्लासिक की प्रतिभागी सभी के लिए प्रेरणा है, इन्हे देख कर आत्मविास और मजबूत हो जाता है कि किसी भी उम्र में आप अपने सपने पूरे कर सकते है। आयोजक अनु डागर ने कहा कि देहरादून में यह नेशनल लेवल का पहला आयोजन है। भोपाल, गोरखपुर, दिल्ली, करनाल, गुजरात, महाराष्ट्र से प्रतिभागी आए हैं। बीते आठ दिनों से मोटिवेवल स्पीकर एवं ग्रूमर बोरनाली काकोटी इनको ग्रूम कर रही थी। वहीं मारवाह स्टूडियो के मशहूर फैशन फोटोग्राफर जिमी ने इनका कई राउंड का प्रोर्टफोलियो शूट कर इनको कैमरा फेस करना सिखाया। रविवार शाम फिनाले होगा। दोनों कैटेगरी में टॉप छह प्रतिभागी चुने जाएंगे। जिन्हें अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया जाएगा। फिनाले में क्रि केटर मनप्रीत गोनी, जीटीवी फेम अनुराग मलहान, मिस्टर अर्थ अभिषेक कपूर निर्णायक की भूमिका में है। इस अवसर पर डायरेक्टर कपिल गौरी, सेलिब्रिटी डिजाइनर वैशाली शाह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *