मृतक महिलाओ के आश्रितों को मिलेंगे 4-4 लाख

कोसी नदी में बहने के कारण दो महिलाओ की हो गयी थी मृत्यु

नैनीताल/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। विगत रविवार को कोसी नदी में बह जाने के कारण दो महिलाओं की मृत्यु हो गई थी जिनके शव प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा रैक्स्यू कर प्राप्त कर लिये गये थे। उप जिलाधिकारी कोश्याकुटौली की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने मृतका कमला देवी तथा मृतका ललिता देवी के आश्रितों को आपदा प्रबन्धन मद से 4-4 लाख की धनराशि अनुगृह मद से स्वीकृत की है। जारी आदेश मे जिलाधिकारी श्री बंसल ने कहा है कि स्व0 कमला देवी के पति राजेन्द्र सिह तथा स्व0 ललिता देवी के परिजन हरेन्द्र सिह को 4-4 लाख की धनराशि उपजिलाधिकारी को निगृत की है। उन्होने के कहा कि मृतक महिलाओ के परिजनों को वर्णित धनराशि सभी औपचारिकतायें पूर्ण करते हुये तहसीलदार के माध्यम से तत्काल उपलब्ध करायेें।

गौरतलब है बीते रविवार की प्रात सुबह 9ः30 बजे ग्राम लोहाली के तोक चमडिया निवासी स्व0 कमला देवी उम्र 30 वर्ष पत्नी राजेन्द्र स्व0 ललिता देवी उम्र 28 वर्ष पत्नी हरेन्द्र की पशुओ का चारा पत्ती लाने के दौरान कोसी नदी पार करते समय अचानक चल स्तर बढ जाने के कारण नदी मे बहाव तेज आ जाने से मृत्यु हो गई थी। उपजिलाधिकारी कोश्याकुटौली श्रीमती ऋचा सिह की रिपोर्ट तथा पोस्टमास्टम की रिपोर्ट के आधार जिलाधिकारी ने वर्णित धनराशि स्वीकृति की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *