मुख्य विकास अधिकारी ने ली बैठक

भीमताल/देहरादून ( गढ़वाल का विकास न्यूज)। नेहरू युवा केंद्र, नैनीताल की वार्षिक कार्य योजना 2020- 21 के अनुमोदन हेतु नरेंद्र सिंह भंडारी, मुख्य विकास अधिकारी, नैनीताल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार, भीमताल में बैठक संपन्न हुई।

बैठक के प्रारंभ में श्री मोहन सिंह शाही, जिला युवा अधिकारी , नेहरू युवा केंद्र, नैनीताल ने वार्षिक कार्य योजना के बारे में समिति के सदस्यों को अवगत कराया। सम्यक चर्चा उपरांत यह निर्णय लिया गया कि नेहरू युवा केंद्र, नैनीताल के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देने हेतु प्रत्येक विकास खंड में खंड विकास अधिकारी 1 दिन का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे और इसकी सूचना जिला विकास अधिकारी, नैनीताल को संबंधित खंड विकास अधिकारियों को प्रदान करने हेतु कहा गया। प्रशिंक्षण में विशेष रूप से पशुपालन, बागवानी, मुख्यमंत्री स्वरोजगार एवं सोलर योजना , विभिन्न फ्लैगशिप योजनाएं जैसे जन धन, जीवन बीमा सुरक्षा एवं जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन योजना, मुद्रा बैंक, जल जीवन मिशन आदि के बारे में जानकारी प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया।

महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को निर्देशित किया गया कि वह नेहरू युवा केंद्र , नैनीताल के स्वयंसेवकों हेतु सरकारी योजनाओं से संबंधित बुकलेट पी डी एफ में उपलब्ध कराएं। इसके अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि नेहरू युवा केंद्र, नैनीताल के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं युवा क्लब के सदस्यों की सेवाएं कोविड-19 महामारी से बचाव एवं आगे आने वाली वैक्सीन के वितरण में लेने हेतु जिला विकास अधिकारी नैनीताल मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सूचित करेंगें।

नेहरू युवा केंद्र के कार्यालय हेतु सरकारी भवन की तलाश के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र,नैनीताल को निर्देशित किया गया कि वह स्वयं के प्रयासों से भवन की तलाश कर 15 दिन के अंदर इसकी सूचना मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे। बैठक में जिला विकास अधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, जिला सूचना अधिकारी, जिला पंचायत अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी , सहायक निदेशक, एम एस एम ई , मैनेजर , लीड बैंक, जिला शिक्षा अधिकारी आदि ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *