मुख्यमंत्री 1 दिसम्बर को रहेगे नैनीताल भ्रमण पर: जिलाधिकारी सविन बंसल

नैनीताल/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। मुख्यमंत्री उत्तराखंड त्रिवेन्द्र सिंह रावत 01 दिसम्बर (रविवार) को नैनीताल जनपद भ्रमण पर आ रहे है। जानकारी देते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि मुख्यमंत्री नैनीताल जनपद भ्रमण दौरान वे भीमताल कार्निवाल के शुभारम्भ के साथ ही कलेक्टेªट नैनीताल व रामनगर में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेगें।
मुख्यमंत्री अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 01 दिसम्बर (रविवार) को प्रातः 09 बजे जीटीसी हैलीपेड देहरादून से हैलीकप्टर द्वारा प्रस्थान कर 10 बजे विकास भवन हैलीपेड पहुंचगे। जहां से वे 10.05 कार द्वारा प्रस्थान कर 10.15 बजे कार्यक्रम स्थल भीमताल कार्निवाल का शुभारम्भ करेगे। मुख्यमंत्री 11 बजे कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान कर 11.10 बजे विकास भवन हैलीपेड भीमताल से हैलीकप्टर द्वारा प्रस्थान 11.25 बजे आर्मी हैलीपेड कैलाखान (नैनीताल) पहुंचगे। जहां से वे कार द्वारा प्रस्थान कर 11.40 बजे कलेक्टेªट परिसर नैनीताल पंहुचगे,जहां पर वे नैनीताल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेगे। 01.45 बजे का समय आरक्षित रखा गया है। 01.45 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से कार द्वारा प्रस्थान कर 1.55 बजे मल्लीताल फ्ैलट्स में आयोजित जिला पंचायत अध्यक्ष शपथ समारोह पर प्रतिभाग करेगे।
मुख्यमंत्री 2.10 बजे मल्लीताल फ्ैलट्स से हैलीपेड कैलाखान को प्रस्थान करेगे। जहां वे हैलीकप्टर से प्रस्थान कर 2.50 बजे हैलीपेड पीएमजी डिग्री कालेज रामनगर पंहुचगे। जहां से कार द्वारा प्रस्थान कर 2.55 बजे कार्यक्रम स्थल कोसी पुल रामनगर पंहुचगे। जहां पर वे कोसी पुल का लोकार्पण एवं विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण कर जनसभा को सम्बोधित करेगे। मुख्यमंत्री 3.45 बजे कार्यक्रम स्थल कोसी पुल रामनगर से कार द्वारा प्रस्थान कर 3.55 बजे हैलीपेड पीएमजी डिग्री कालेज रामनगर पहुचगे जहां वे हैलीकप्टर द्वारा देहरादून के लिए प्रस्थान करेगंे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *