मुक्तेश्वर स्थित आईवीआरआई संस्थान मे भी होगी कोरोना कोविड-19 सैम्पलों की जांच

जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
हल्द्वानी/देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल पर जनपद में अब मुक्तेश्वर स्थित आईवीआरआई संस्थान मे भी कोरोना कोविड-19 सैम्पलों की जांच होगी। इससे पूर्व जिले में राजकीय मेेडिकल कालेज में कोरोना सैम्पलों की जांच हो रही थी।
मण्डल मे एक ही जाचं सेन्टर होने के कारण राजकीय मेडिकल कालेज के ऊपर काफी दबाव था तथा सैम्पलो की जांच की गति भी काफी धीमी थी। इस प्रकार जिलाधिकारी की दूरदर्शिता के चलते राजकीय मेडिकल कालेज के साथ ही आईवीआरआई मुक्तेशवर मे स्थापित होने जा रही लैेब द्वारा सैम्पलो की जांच की जायेगी। इससे सैम्पलों की गति मे सुधार होगा तथा राजकीय मेडिकल कालेज पर भी कम दबाव रहेगा।
आईवीआरआई मुक्तेश्वर में लैब स्थापित करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा 10 लाख की धनराशि लैब की व्यवस्थाओं आदि के लिए पूर्व मे जारी की जा चुकी है। मुक्तेश्वर लैब की व्यवस्थाओ के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य महकमे के आला अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने अधिकारियो से कहा कि मुक्तेश्वर की लैब आने वाले एक सप्ताह के भीतर क्रियाशील कर दी जाए, लैब को क्रियाशील करने से पूर्व तकनीकी तौर पर उसका परीक्षण भी कर लिया जाए।
जिलाधिकारी ने बताया कि सुशीला तिवारी चिकित्सालय से एक माइका्रे बाइलोजिस्ट की तैनाती मुक्तेश्वर मे कर दी गई है। उन्होने अधिकारियों से कहा कि इस लैब से निकलने वाले बायोमेडिकल वेस्ट मे आने वाले 15 दिनो तक नगर पंचायत भीमताल से अनुबंधित संस्था द्वारा किया जायेगा। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भारती राणा से कहा कि लैब के निकट डीप वरियल पिट का निर्माण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की निगरानी मे उनके मानकों के अनुसार करायें। उन्होने उपजिलाधिकारी विनोद कुमार को निर्देश दिये कि वह तत्काल मुक्तेश्वर लैब के निकट पिट बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मुक्तेश्वर भेजें तथा मानको के अनुसार लोनिवि तत्काल पिट निर्माण का कार्य प्रारम्भ करे।
जिलाधिकारी ने सीएमओ से कहा कि आईवीआरआई लैब मे उपकरण व अन्य सामान के लिए लाॅजिस्टिक व्यवस्था के अनुसार तत्काल सूची भेजें तथा उसका अनुश्रवण भी करें। उन्होने चिकित्साधीक्षक सुशीला तिवारी डा0 अरूण कुमार जोशी से कहा कि लैब के लिए उपकरण आदि की व्यवस्थाओं के लिए आईवीआरआई द्वारा जो सूची उपलब्ध कराई गयी है वो सामान वेंडरो ंके माध्यम से तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि आईवीआरआई की लैब को तत्काल संचालित करना हम सबकी प्राथमिकता मे होना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान मे एसटीएच में कोविड 19 की जांच लैब मेडिकल कालेज की देखरेख में संचालित है जिसमे पूरे कुमाऊ के कोेविड सैम्पलो की प्रतिदिन जांच हो रही है। अब भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) मुक्तेश्वर में उपलब्ध दो मशीनों से भी कोरोना सैम्पल जांच होने से कोविड 19 संदिग्धों की सैम्पल जांच प्रक्रिया मे अपेक्षित गति आयेगी।
बैठक में प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कालेज डा0 सीपी भैसोडा,परियोजना अधिकारी प्रदूषण निंयत्रण बोर्ड डा0 आरके चतुर्वेदी, उप डिप्टी सीएमओ डा0 रश्मि पंत, डा0 तरूण कुमार टम्टा, व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *