देहरादून। प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर मौसम के तेवर बिगड़े हुए हैं। अगले दो-तीन दिन भी बरसते मेघों से राहत मिलने की उम्मीद कम ही है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बृहस्पतिवार को पर्वतीय क्षेत्रों में आसमान में बादलों का डेरा जमा रहेगा। अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम गति की बारिश होगी। कुछ क्षेत्रों में एक-दो दौर तेज बारिश भी हो सकती है। वहीं अगले 48 घंटे में राज्य के कुछ क्षेत्रों में अपेक्षाकृत भारी बारिश की चेतावनी भी दी गई है। बारिश संभावित क्षेत्रों में विशेष एहतियात बरतने के लिए कहा गया है। राजधानी व आसपास के मैदानी इलाकों में भी आसमान में आमतौर पर बादल छाये रहेंगे।