इस तरह का होगा 50 रूपये का नया नोट, जानिये खास बाते

नई दिल्ली। RBI ने 50 रुपये के नए नोट की पहली तस्वीर जारी कर दी है। नोट का रंग हरा है। 50 रुपये के नए नोट के पिछले हिस्से पर रथ के साथ हम्पी की आकृति भी होगी, जो देश की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करेगी।
नोट पर आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल का हस्ताक्षर होगा। इसके साथ ही आरबीआई की ओर से कहा गया है कि इससे पहले जारी सभी सीरीज के 50 रुपये के पुराने नोट चलन में बने रहेंगे।

क्या है नए नोट की खूबिंयां
1- नोट के बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर है।
2- नोट के दाईं तरफ निचले हिस्से में 50 रुपये लिखा हुआ है।
3- नोट के बाईं तरफ देवनागरी में 50 रुपये लिखा हुआ है।
4- नोट के दाईं तरफ अशोक स्तंभ है।
5- नए नोट में अलग-अलग जगह छोटे शब्दों में RBI, भारत, INDIA और 50 रुपये लिखा है।
6- महात्मा गांधी की तस्वीर के पास गारंटी का वाक्य और गवर्नर के हस्ताक्षर हैं।
7- नए नोट का आकार 66 mm x 135mm होगा।
8- नोट के पिछले हिस्से में बाईं तरफ नोट छपने का साल लिखा है।
9- नोट के पिछले हिस्से में स्वच्छ भारत का नारा भी लिखा है।
10- पिछले हिस्से में हंपी की रथ के साथ तस्वीर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *