बेटी बचाओं अभियान का करें व्यापक प्रचारप्रसार

चमोली। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बाल ंिलंग अनुपात में गिरावट को रोकने और उसमें बृद्धि करने की एक पहल है। यह राष्ट्रीय कार्यक्रम महिलाओं को सशक्त बनाने, उन्हें सम्मान दिलाने और अवसरों में वृद्धि करने का प्रयास करती है। कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित एवं वित्त पोषित योजना ’’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ योजना स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय एवं मानव संसाधन विकास मंत्रालय की सहभागिता से चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने आज अपने कार्यालय कक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को योजना के वृह्त प्रचारप्रसार पर जोर दिया। उन्होंने बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि जिले की सभी तहसील, ब्लाक मुख्यालयों सहित सीएससी, पीएससी, जीजीआईसी व नगर पंचायत एवं नगरपालिका भवनों पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संबंधित नारों/स्लोगन तैयार कर पोस्टर, बैनर व होर्डिग्स लगवाकर प्रचारप्रसार करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों पर इस कार्यक्रम से संबंधित वाॅल पेटिंग के माध्यम से भी प्रचार के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बाल विकास तथा महाप्रबन्धक को पोस्टर, बैनर तथा होर्डिंग्स के माध्यम से प्रचारप्रसार के लिये मैटर तैयार कर शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने प्रिन्ट एवं इलैक्ट्रानिक मीडिया व स्थानीय केबल टी0वी के माध्यम से भी योजना का अधिक से अधिक प्रचार के निर्देश दिये हैं। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक रूहेला, सीटीओ वीरेन्द्र कुमार, महिला एवं बाल विकास अधिकारी देवसिंह, महाप्रन्धक उद्योग केन्द्र डाॅ0 एम0एस0 सजवाण, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार जैन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *