प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

हरिद्वार, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। रूड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीयल असोसीएशन के पदाधिकारीयो ने जेनरल मैनेजर डीआईसी, श्रीमती अंजनी रावत को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया। कोविड लाक्डाउन के दौरान श्रीमती रावत ने हरिद्वार के समस्त उद्योग के लिए दिन रात काम कर, अभूतपूर्व कार्यकौशलता का प्रमाण दिया। लाक्डाउन के समय में उद्योग जगत को बहुत बड़े नुक़सान का सामना करना पड़ा। लेकिन सभी लोगो ने यह समझा की जान है तो जहान है। एक महीने के लाक्डाउन के बाद जब माननीय प्रधान मंत्री जी ने उद्योग को सशर्त खोलने का निर्णय लिया तो सरकार की सभी शर्तों को मानते हुए उद्योग को चलाने में आयी दीकतों को मिटाने मे मिले सहयोग से सभी उद्योग के लोगों ने श्रीमती रावत क़ो सम्मानित करने का फ़ैसला किया। श्रीमती रावत ने अपनी पूरी कोशिश करी की जो उद्योग सरकार के मापदंड को पूरा करते है उन्हें अपना काम खोलने ने एक दिन की भी देरी ना हो। बिना ऑफ़िस के चक्कर लगाए दिन के दिन ऑनलाइन प्रक्रिया से आवेदन को स्वीकृती प्रदान की गयी। फ़ैक्टरी वर्कर को आने जाने ने कठिनाई आदि को भी डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर जी से मिल कर सुलझाया गया। यह सभी काम बग़ैर घर के बाहर निकले टेलेफ़ोन पर बात कर के ही हुए। सरकारी तंत्र मे ऐसी ऑफ़िसर बहुत कम मिलते है। यह हरिद्वार का सौभाग्य है की ऐसी ऑफ़िसर ने यहाँ कार्यभार सम्भाला हुआ है। इस मौक़े पर असोसीएशन की तरफ़ से पूर्व प्रधान श्री रवि प्रकाश, श्री मुकेश शर्मा, श्री विकास सिंघल, श्री विवेक अग्रवाल, श्री मुकुल गर्ग, श्री विजय भारद्वाज, श्री निपुन धवन, श्री राजीव मित्तल आदि मौजूद रहे। श्रीमती रावत जी को असोसीएशन की तरफ़ से प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो भेंट किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *