पौड़ी ब्लाक की बीडीसी बैठक में छाये बुनियादी मुद्दे

पौड़ी। क्षेत्र पंचायत पौड़ी की बैठक ब्लाक सभागार कक्ष में ब्लाक प्रमुख सन्तोषी रावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में युवा कल्याण अधिकारी ने अगली बैठक के 16 प्रस्तावों से सदन को अवगत कराया। अधिकतर शिकायतें लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, जल निगम व जल संस्थान, विद्युत, खाद्यान्न, उरेडा, लघु सिंचाई, उद्यान, कृषि, स्वास्थ्य, पशुपालन, पीएमजीएसवाई से संबंधित समस्यायें जिला पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधानों द्वारा सदन में रखी। लोक निर्माण विभाग द्वारा गगवाड़ मोटर मार्ग, देहलचैरी मोटर मार्ग, चरधार मोटर मार्ग, खण्डाह भितांई मोटर मार्ग, बसूली मोटर मार्ग, कंडी तल्लीबरसुड़ी मोटर मार्ग, घोड़ीखाल बैंड से रैदुल मोटर मार्ग में मलवा आने व स्कवर बंद होने रोड़ों में बड़ेबड़े खड्डे आदि समस्याएं सदन में उठायी गई। जिस पर अधिशासी अभियन्ता द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा इन रोड़ों का ठीक करने का काम किया जा रहा है। कुछ रोड़ों पर बजट ना होने के कारण काम नहीं हो पा रहा है। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा क्षेत्र पंचायत व प्रधानों को निरीक्षण करने के उपरान्त हल निकालने की बात कही। प्रधानों व सदस्यों द्वारा तीनचार वर्षों से लंबित प्रस्तावों पर सकारात्मक काम न होने की भी बात कही गई। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कतिपय विभाग के जिम्मेदार अधिकारी न आने पर मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि अगली बीडीसी बैठकों में इस प्रकार की पुनरावृति न करने को कहा। सदस्यांें द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़े से स्कवर बंद होने के मामले पर मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत समिति के माध्यम से सदस्य एवं प्रधानों को कहा कि इस पर प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि कूड़े को बेतरतीब फैलने पर संबंधित ग्राम पंचातयों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। उरेड़ा विभाग की चर्चा के दौरान उन्होंने अपने विभाग की वर्तमान में एलईडी बल्ब वितरण, सोलर लाइटों का आवंटन आदि की जानकारी दी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दूरस्थ क्षेत्रों में उरेड़ा विभाग स्टाल लगाकर विद्युत उपकरणों को वितरित करने के निर्देश दिये। जल संस्थान की चर्चा के दौरान सदस्य मनोहर सिंह नेगी द्वारा तमलाग ग्राम सभा में चार वर्ष पुरानी पेयजल योजना सही रखरखाव व पानी वितरण की अनियमितता पर सदन को अवगत कराया। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने मामले के शीघ्र निस्तारण के निर्देश संबंधित विभाग को दिये। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान सदस्यों द्वारा विद्युत की आपूर्ति सुचारू न होने, क्षतिग्रस्त पोल आदि समस्याओं से सदन को अवगत कराया। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारी को विद्युत समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिये। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान बैठक में प्रधान व सदस्यों द्वारा फर्नीचर न होने की बात कही। मुख्य विकास अधिकारी ने सदस्यों को अपने क्षेत्रीय विधायक से सम्पर्क करने की बात कही। उन्होंने कहा कि विधायक निधि से स्कूल फर्नीचर आदि के लिए बीस प्रतिशत की धनराशि से खर्च किया जा सकता है। ग्राम तल्ली रछूली, ग्राम कांडई तल्ली पेयजल योजना जिसमें जल निगम व जल संस्थान के बीच खींचतान के कारण पेयजल लाइन आधी अधूरी लटकी हुई है। जिस पर सदन में काफी चर्चा होने के उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्वयं निरीक्षण करने की बात कही गई। इस मौके पर ज्येष्ठ प्रमुख हरदयाल सिंह पटवाल, मुख्य विकास अधिकारी दीप्ति सिंह, कार्यक्रम अधिकारी एसके त्रिपाठी, सहायक परियोजना निदेशक सुनील कुमार, बीडीओ प्रमोद कुमार त्रिवेदी समेत ग्राम प्रधान दौलत सिंह, हेमलता देवी, दिगम्बर सिंह, सुधीर कुमार, गीता देवी, नीलम देवी, कमला देवी, प्रभा देवी, पूनम देवी, उपेन्द्र सिंह नेगी, उर्मिला देवी के साथ ही क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मुकेश चंद्र डिमरी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *