“नन्हीं सी दिव्यांशी के लिए खाकी में फरिस्ते से कम नही मित्र पुलिस के पवन”

देहरादून,(गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ में नन्हीं सी दिव्यांशी रमोला (उम्र लगभग 1.5 वर्ष) के हाथ के अंगूठे पर हैण्डपम्प में फंसने से काफी ज्यादा चोट लग गई, जिस कारण बच्ची के अंगूठे से खून नहीं रुक रहा था। परिजनों द्वारा आवश्यक उपचार हेतु बच्ची को पास के मेडिकल स्टोर में ले जाया गया परन्तु समय अधिक होने के कारण वह बन्द हो चुका था। बाकी जगह ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था भी नही हो पा रही थी। लॉकडाउन ड्यूटी में तैनात Uttarakhand Police के जवान पवन चौहान को इस घटना का पता चला तो वह बिना देरी किये बच्ची तथा उसके पिता को अपनी मोटर साइकिल से पास के स्वास्थ्य केन्द्र बल्डोगी में ले गये। समय अधिक होने के कारण यह भी बन्द था। उसके बाद बच्ची को फिर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिन्यालीसौड़ लाया गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा बच्ची को प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी के लिए रैफर किया गया। बच्ची को आवश्यक उपचार हेतु जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी पहुँचाया गया। उपचार होने के बाद कान्सटेबल द्वारा बच्ची व उसके परिजनों को सुरक्षित घर पहुंचाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *