नगर निगम के 45 वार्डो में आज किया सेनेटाइजेंशन, शेष 5 वार्ड में सोमवार को होेगा सैनिटाईजेशन का कार्य

देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं समुदाय स्तर पर फैलने से रोकने हेतु नगर निगम देहरादून क्षेत्रांतर्गत शनिवार और रविवार को किये गये लाॅकडाउन अवधि के क्रम में आज नगर निगम देहरादून अंतर्गत अवशेष 50 वार्डो में से 45 वार्डो में सैनिटाईजेशन का कार्य किया गया। उक्त सैनिटाईजेशन के कार्यो में 49 ट्रैक्टर/टैंकर के माध्यम से शहर के मुख्य मार्गो एवं वार्डो (रांझावाला, ननूड़खेड़ा, लाड़पुर, नेहरूग्राम, डोभाल चैक, रायपुर, मोहक्कमपुर, चकतुनवाला, नत्थनपुर प्रथम, नत्थनपुर द्वितीय, हर्रावाला, बालावाला, नकरौंदा, नथुवावाला, राजीवनगर, अजबपुर, माता मंदिर रोड़, चंद्र सिंह गढ़वाली, शाहनगर, धर्मपुर, नेहरू कालोनी, डिफेंस कालोनी, देहराखास, विद्या विहार, ब्रहम्पुरी, लोहिया नगर, निरंजनपुर, माजरा, टर्नर रोड़, भारूवाला, दीप नगर, केदारपुर, बंजारावाला, मोथरोवाला, मोहब्बेवाला, नवादा, इंदिरा नगर, सीमा द्वार, कांवली, आरकेडिया प्रथम, आरकेडिया द्वितीय, अधोईवाला, गुजराड़ा मान सिंह, डांडा लखौण्ड, आमवाला तरला) में लगभग 2.84 लाख लीटर सैनिटाईजर सौल्यूशन का चिढ़काव किया गया। शेष 05 वार्डो (सेवलाकला, पित्थुवाला, मेहूवाला, हरभजवाला व चंद्रबनी ) में सैनिटाईजेशन का कार्य कल 15 जून को किया जायेगा। इसके अतिरिक्त नगर निगम ऋषिकेश में 02 टैंकर तथा 50 छोटी हैंड मशीनों द्वारा 19 वार्डो में, नगर पालिका विकासनगर के 11 वार्डो में, नगर पालिका डोईवाला अंतर्गत 12 वार्डो में, नगर पालिका हरबर्टपुर में वार्ड मुख्य बाजार क्षेत्र में तथा नगर पालिका मसूरी अंतर्गत 13 वार्डो में सैनिटाईजेशन का कार्य किया गया।
विज्ञप्ति जारी किये जाने तक वायु सेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे प्रवासी 122 व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच उपरान्त जनपद में क्वारेंटीन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 165 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। विज्ञप्ति जारी किये जाने तक काठगोदाम से देहरादून रेलवे स्टेशन पर 112 व्यक्ति पहुंचे। इसी प्रकार देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली हेतु 232 तथा काठगोदाम के लिए 200 व्यक्ति गये।
जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 26 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर डिफेंस कालोनी, नालापानी, टर्नर रोड, इंदिरा नगर कालोनी, जाखन, नैथानी बेकरी करनपुर, सुदंरवाला, बलूनी चैक, अलंकनन्दा इन्क्लेव, करनपुर, रायपुर, गुरूद्वारा रोड़, विजय पार्क, भगत सिंह कालोनी, वसंत विहार पंडितवाड़ी, किशननगर, जोगीवाला, लाड़पुर, विजय कालोनी, कन्डोली चिड़ोवाली तथा चंद्रबनी में 215.00 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये विभिन्न कन्टेंमेंट जोन में दुग्ध विकास विभाग द्वारा आई.डी.पी.एल ऋषिकेश में 25 ली0, भरत विहार लेन न.0 4 में 20 ली0, सोलंकी मौहल्ला में 15 ली0, भागीरथी पुरम में 15 ली0, मोहनी रोड़, डालनवाला में 20 ली0, सर्कुलर रोड़ में 10 ली0, चमनपुरी में 15 ली0, ब्रहा्रम्पुरी में 15 ली0, वंसत विहार कालोनी में 15 ली0, कंलिगा कालोनी में 15 ली0 और पूर्वी पटेल नगर में 15 ली0, खुड़़बुड़ा में 10 ली0, राम विहार बल्लपुर में 15 ली0, रेलवे कालोनी ऐरिया ऋषिकेश में 15 ली0 सहित कुल 220 ली0 दूध विक्रय किया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 177 निराश्रित पशुओं जिसमें, 157 गौवंश एवं 20 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 26 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिनमें सभी काल पास हेतु प्राप्त हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *