द्रोणागिरी ट्रैक की तैयारियों को लेकर अपर आयुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक

चमोली।  जुम्मा से द्रोणागिरी ट्रैक को राज्य सरकार द्वारा ट्रैकिंग आॅफ द ईयर 2017 घोषित किया है, जो 21 मई से शुरू होगा। ट्रैकिंग मार्ग पर मूलभूत सुविधाओं एवं आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर अपर आयुक्त गढ़वाल मण्डल हरक सिंह रावत ने जिला कार्यालय सभागार में सभी संबधित विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए एक सप्ताह के अन्दर कार्य शुरू करने तथा ट्रैकिंग शुरू होने से पहले सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

सीमांत क्षेत्र जुम्मा से द्रोणागिरी तक के लगभग 15 किलोमीटर क्षेत्र को ट्रैकिंग आॅफ द ईयर 2017 घोषित किया गया है। ट्रैकिंग के लिए आयुक्त गढवाल मण्डल को नोडल अधिकारी तथा गढवाल मण्डल विकास निगम को नोडल एजेंसी नामित किया गया है। अपर आयुक्त ने कहा कि सभी की सहभागिता के साथ ट्रैक मार्ग पर अवस्थापना सुविधाऐं विकसित की जायेंगी तथा स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देकर क्षेत्र के बरोजगारों नौजवानों को रोजगार से जोडा जायेगा। धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों का विकास होने से सीमांत क्षेत्रों से हो रहे पलायन पर अंकुश लगाया जा सकता है। मई माह से पूर्व सभी तैयारियों को अनिवार्य रूप से पूरा करने के निर्देश संबधित विभागीय अधिकारियों को दिये। अपर आयुक्त ने इस रूट पर लोक निर्माण विभाग द्वारा संचालित कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जुम्मा से रूईन तक स्वीकृत 4 किलामीटर मोटर मार्ग पर तेजी से निर्माण कार्य पूरा करने तथा छांचा से द्रोणागिरी गांव तक सड़क सर्वेक्षण कार्य पूरा कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। द्रोणागिरी में भूमि चयनित करते हुए अपर आयुक्त ने हैलीपैड निर्माण का भी प्रस्ताव शीघ्र शासन को उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने वन विभाग से सड़क निर्माण में सहयोग करने की बात कहते हुए छांचा तक इस वर्ष सड़क निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। पर्यटकों की सुविधाओं के लिए स्थल चयनित करते हुए रूंईग एवं छांचा में पर्यटक आवास गृह, जुम्मा से द्रोणागिरी ट्रैकिंग रूट पर रागतुई, सोधारी आदि अलगअलग स्थानों पर बैंन्च, छतरी, सैड एवं घोडों के लिए चरी आदि का निर्माण करने के निर्देश पर्यटन अधिकारी को देते हुए शीघ्र प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराने को कहा। द्रोणागिरी गावं में पर्यटकों को ठहरने के लिए होमस्टे एवं अन्य योजनाओं के तहत ग्रामीणों को ऋण उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने ग्रामीणों को अपनेअपने घरों में पर्यटकों के लिए एक अतिरिक्त कमरा एवं शौचालय निर्माण करने को कहा। पर्यटकों के लिए उचित भोजन व्यवस्थायें एवं उसका फिक्स रैटमेन्यू तय करने को कहा। घोडे लेने के इच्छुक ग्रामीणों को योजनओं के तहत ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जल निगम एवं जल संस्थान को प्राकृतिक स्रोतों से द्रोणागिरी गांव तक पेयजल सुविधा एवं नव निर्मित पर्यटक आवासों एवं शौचालयों में पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। टैंकिग रूट पर सोधारी, छांचा, रागतुई में पेयजल व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उरेडा को दो अतिरिक्त 5 केवी के सौलर प्लांट द्रोणागिरी गांव लगाने तथा 30 सौर लाइटों का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। द्रोणागिरी में एएनएम सेन्टर खोलने का प्रस्ताव तैयार करने तथा रूईग एएनएम सेंन्टर में भी सभी व्यवस्थाओं को दुरस्थ करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये। संचार सुविधा के लिए बीएसएनएल को झेलम में पर्याप्त क्षमता का टावर लगाने हेतु शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर ग्रामीणों ने भी अनेक समस्यायें अपर आयुक्त के समक्ष रखी। जिसका उन्होंने मौके पर ही विभागीय अधिकारियों के साथ उचित समाधान किया। द्रोणागिरी गांव में अपर आयुक्त ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए स्थानीय उत्पादों की पैदावार बढाने को कहा। उन्होंने बताया कि द्रोणागिरी क्षेत्र जडी़बूटी बहुल्य क्षेत्र है निश्चित तौर पर यह पर्यटकों एवं ग्रामीण के लिए लाभाकारी होगा। उन्होंने ग्रामीणों एवं अधिकारियों को बेहतर तालमेल आपसी समन्वय बनाकर निर्धारित समय सीमा के अन्दर सभी कार्यो को अनिवार्य रूप से पूरा करने के निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान डीएफओ चन्द्र शेखर जोशी, उपजिलाधिकारी जोशीमठ योगेश सिंह, ईई लोनिवि डीएस रावत, पर्यटन अधिकारी एसएस यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी वजय पुरोहित, डीपीआरओ अवतार सिंह बिष्ट, जेई उरेडा मदन मोहन डिमरी, एई लोनिवि शिव प्रजापति, जेई अमीन रावत, स्वास्थ्य निरीक्षक आरएस रावत, फार्मेसिस्ट सुन्दर सिंह, एई जल संस्थान अरूण गुप्ता, राजस्व उपनिरीक्षक पुरूषोत्तम गुसाई, क्षेत्र पंचायत सदस्य इन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान द्रोणागिरी दीपा देवी, संरपच केशर सिंह रावत, महिला मंगल दल से चन्द्री देवी, भागा देवी, बौणी देवी, मुसी देवी, युवक मंगल दल से नरेन्द्र रावत आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *