त्रिवेंद्र शनिवार को लेंगे शपथ

देहरादून। उत्तराखंड के नौवें मुख्यमंत्री के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत शनिवार को शपथ लेंगे। त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ कई विधायक भी शपथ लेंगे। शुक्रवार को त्रिवेंद्र सिंह रावत को एक स्थानीय होटल में भाजपा विधानमंडल दल का नेता चुना गया। उसके बाद भाजपा ने राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया।  इधर राज्यपाल डा. केके पाल ने उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है।

ईमानदारी से काम करेगी हमारी सरकार : त्रिवेंद्र

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरी पारदर्शिता व ईमानदारी से काम करेगी। सरकार की प्राथमिकता में गरीबों का उत्थान होगा और मैं विास दिलाता हूं कि हम मोदी जी के सपनों का पूरा करेंगे। यह कहना है प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी पार्टी के विधायकों का आभार जताया। उन्होंने भरोसा दिया कि वे सबकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने अपना नेता चुनने के लिए सभी विधायकों को धन्यवाद देते हुए संक्षिप्त संबोधन में मीडिया का भी आभार जताया। रावत ने कहा कि जल्द ही वे मीडिया से मिलेंगे। उन्होंने भरोसा दिया कि उनकी सरकार गरीब तबके के उत्थान के लिए पूरे समर्पण भाव से काम करेगी और सबसे बड़ी कोशिश यही होगी कि सरकार का काम पूरी तरह पारदर्शी रहे और पूरी ईमानदारी से हम जनता की सेवा कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *