जिला खेल कार्यालय ने जारी किया 2017-18 का खेल कलेंडर

देहरादून। वित्तीय वर्ष 2017-18 में जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने के लिए जिला खेल कार्यालय ने खेल कलेंडर जारी किया है। खेल विभाग द्वारा 10 अगस्त से 13 जनवरी 2018 तक जनपद की विभिन्न वगरे की खेल प्रतियोगिताएं होंगी।
जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश ममगाई ने बताया कि जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता अंडर-14 बालक वर्ग 10 से 13 अगस्त को पवेलियन ग्राउंड, अंडर-17 बालक वर्ग की 16 से 20 सितम्बर को पवेलियन ग्राउंड, क्रांस कंट्री दौड़ अंडर-14 बालक वर्ग की 14 अगस्त, अंडर-14 बालिका एक अक्टूबर, महिला ओपन की नौ नवम्बर, पुरु ष ओपन 25 जनवरी को एस्ले हॉल चौक से मसूरी डायवर्जन तक विभिन्न आयु वगरे में निर्धारित दूरी के अनुसार होगी। हॉकी प्रतियोगिता महिला ओपन 27 से 29 अगस्त, अंडर-16 की 3 से 5 नवम्बर को स्पोर्ट्स काम्पलेक्स परेड ग्राउंड, टेबल टेनिस अंडर-14 बालक व बालिका वर्ग की 18 व 19 अगस्त को टीटी हॉल परेड ग्राउंड, टेनिस प्रतियोगिता अंडर-14, 16, 16 बालिका एवं बालक वर्ग की 10 से 12 अगस्त स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में संपन्न होगी। बेसबॉल अंडर-18 बालक वर्ग की 14 से 16 नवम्बर एवं बालिका वर्ग 6 से 8 दिसम्बर को परेड ग्राउंड, हैंडबॉल प्रतियोगिता अंडर-16 बालक 10 से 13 अक्टूबर एवं पुरु ष ओपन 23 से 25 नवम्बर को पवेलियन ग्राउंड, वालीबॉल प्रतियोगिता अंडर-16 बालक व अंडर-18 बालिका 24 से 26 अक्टूबर व महिला ओपन 12 से 14 दिसम्बर परेड ग्राउंड, बास्केटबॉल अंडर-14 बालिका 11 से 13 सितम्बर, अंडर-19 बालक 25 से 27 सितम्बर, अंडर-19 बालिका 28 से 30 सितम्बर एवं पुरु ष ओपन 7 से 9 नवम्बर स्पोर्ट्स काम्पलेक्स परेड ग्राउंड, एथलेटिक्स अंडर-14, 16 बालक/बालिका 20 से 22 नवम्बर परेड ग्राउंड, बॉक्सिंग अंडर- 16 बालक/बालिका 27 से 29 अक्टूबर, अंडर-14 बालक/बालिका एक से तीन नवम्बर को परेड ग्राउंड, तीरंदाजी प्रतियोगिता अंडर-17 बालक/बालिका, पुरु ष/महिला ओपन 17 से 19 अक्टूबर को सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल, जूडा अंडर-12,14 16 बालक/बालिका 26 से 28 सितम्बर, कराटे सब जूनियर कैडेट जूनियन एवं सीनियर बालक/बालिका वर्ग 8 व 9 अक्टूबर जूडो हॉल परेड ग्राउंड, बैडमिंटन प्रतियोगिता अंडर-10,13, 15 8 से 10 सितम्बर बैडमिंटन हॉल परेड ग्राउंड तथा क्रि केट अंडर-14 बालक 26 से 30 दिसम्बर, क्रि केट अंडर-16 बालक वर्ग की 10 से 13 जनवरी 2018 को स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स परेड ग्राउंड में होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *