जिलाधिकारी ने गेहूं खरीद के सम्बन्ध में ली समीक्षा बैठक

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में आगामी 25 मार्च से शुरू होने वाली गेंहू खरीद के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक तहसील से किसानवार सूची तैयार करते हुए सहकारिता विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करायेंगे ताकि काश्तकारों से गेहूं की खरीद में किसी भी प्रकार की परेशानी ना होने पाये। उन्होंने बताया कि कोई भी किसान किसी भी केन्द्र पर अपनी उपज को बिक्री कर सकता है। इस पर किसी प्रकार की रोकटोक उचित नही है। उन्होंने किसानों के शोषण को रोकने के लिए ई-नाम सम्बन्धी प्रशिक्षण, भुगतान प्रक्रिया त्वरित गति से चलाने, साफ्टवेयर अपडेटिंग सिस्टम सही करने, किसानों को सरकारी समर्थन मूल्य दिलवाने के अलावा मण्डियों में ओपन बोली चलाये जाने को कहा। उन्होंने ई-टेªडिंग के माध्यम से ई-मण्डी द्वारा कितनी खरीद हुई है के आलावा ई-पोर्टल में किसानों के रजिस्टेªशन की स्थिति में सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने आर.एफ.सी तथा मण्डी क्रय केन्द्रों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि स्पेशल स्कूटनी करते हुए जहां पर कम खरीद हो रही हो का आंगणन करें ताकि औसत खरीद करने में परेशानी न हो।
उन्होंने कहा कि वे स्वयं या अपने अधीनस्थों के माध्यम से हरबर्टपुर, डोईवाला, सहसपुर, ऋषिकेश व विकासनगर क्रय केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे ताकि उनके केन्द्रों में काश्तकारों से सरकारी समर्थन मूल्य में खरीददारी हो रही है या नही। इस अवसर पर सहायक निबन्धक सहाकारिता ने जनपद के विभिन्न गेहॅं खरीद केन्द्र के बारे में जानकारी दी। बैठक में सहायक निबन्धक सहकारिता सुभाष गहतोड़ी, तहसीलदार डोईवाला सुरवीर सिंह राणा समेत आरएफसी व मण्डी समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *