छोटे सिक्को को लेकर सरकार ने दी ये जानकारी

नई दिल्ली। सरकार ने 1,2,5 और 10 रपए के सिक्कों को चलन से बाहर करने का कोई निर्णय नहीं किया है। वित्त राज्य मंत्री पोन राधाकृष्णन ने मंगलवार को राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फिलहाल 50 पैसे के छोटे मूल्यवर्ग के सिक्कों के अतिरिक्त बाजार में 1,2,5 और 10 रपए मूल्य वर्ग के सिक्के परिचालन में हैं और ये सभी वैध मुद्रा हैं। उन्होंने बताया कि कुछ क्षेत्रों में कुछ मूल्य वगरे के सिक्के स्वीकार करने की कुछ लोगों की अनिच्छा के बारे में भारतीय रिजर्व बैंक ने 20 नवम्बर 2016 को एक विज्ञप्ति के जरिये स्पष्ट किया है कि विभिन्न आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विषय वस्तु को प्रकट करने के लिए समय समय पर विभिन्न डिजाइन में सिक्के चलाए जाते हैं। एक प्रश्न के लिखित उत्तर में उन्होंने बताया चूंकि सिक्के लंबे समय तक परिचालन में रहते हैं इसलिए सामान्यत: विभिन्न डिजाइन और आकार के सिक्के भी एक ही समय में परिचालन में रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *