ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाडा का पंचायती राज मंत्री ने किया शुभारम्भ

गदरपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में 01 अक्टूवर से 15 अक्टूवर के मध्य जनपद के 390 ग्राम पंचायतों व 27 न्यायपंचायतों मे ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाडा एक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। आज इस कार्यक्रम का उद्घाटन गदरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत नन्दपुर में शिक्षा/पंचायती राज मंत्री अरविन्द पाण्डेय,जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार व मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व ग्राम समृद्धि स्वच्छता पखवाडे हेतु लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से कुमांउ मण्डल के दो रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
पंचायती राज मंत्री ने कहा महात्मा गांधी जी ने जो सपना देखा था उसे साकार करने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किया जा रहा है। उन्होने कहा देश जितना साफ व स्वच्छ रहेगा हम उतना ही स्वस्थ रहेगें। उन्होने कहा प्रत्येक व्यक्ति अपने नैतिक जिम्मेदारियों का पालन करे कूडे को निश्चित स्थान पर डाले सफाई अपने आप दिखने लगेगी। उन्होने कहा गंाधी जी के विजन को विदेशो ने भी अपनाया है। उन्होने कहा हम सुधरेगें तो युग सुधरेगा। उन्होने कहा देश में जो परिर्वतन आ रहे है हमें भी उन परिर्वतनों के साथ अपने में बदलाव लाना होगा। उन्होने नन्दपुर गांव में एक आंगनबाडी भवन बनाने की घोषणा की। उन्होने कहा नन्दपुर ग्राम सभा की सभी गलियों को पुनः निर्माण कार्य कराया जायेगा साथ ही पंचायत भवन की मरम्मत भी शीघ्र करायी जायेगी।
इस अवसर पर ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाडा व विकास योजनाये एवं कार्यक्रम पुस्तिकाओं का विमोचन भी किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार ने कहा खुले में शौच जाने की प्रथा को बन्द करने के लिये जनपद में बाहर से आने वाले मजदूरों के लिये भी शौचालय बनाये जाय। उन्होने कहा बेरोजगार युवक व युवतियां कौशल विकास के प्रशिक्षण हेतु अपना आवेदन अवश्य भरें। मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय द्वारा ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाडे में 01 अक्टूवर से 15 अक्टूवर तक होने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया 02 अक्टूवर को सभी ग्राम सभाओं मे सफाई कार्यक्रम चलाये जायेगें साथ ही 03 अक्टूवर से 15 अक्टूवर तक ग्राम सभाओं की खुली बैठक करायी जायेगी ताकि ग्राम पंचायतों की किये जाने वाले कार्यो में पारदर्शिता आ सकें। उन्होने कहा प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ष पूरे प्रदेश में चार लाख बच्चों को कौशल विकास योजना से जोडा जायेगा। इसके लिये जनपद के 18 वर्ष से 35 वर्ष तक के युवक/युवतियां कौशल विकास हेतु अपने ग्राम सभाओं के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकतें है।
जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने विभाग से सम्बन्धित जानकारियां आमजन तक पहुंचायी गयी। अंत में ग्राम प्रधान श्रीमती चन्दा देवी द्वारा सबका आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह,परियोजना निदेशक डीआरडीए हिमांशु जोशी,जिला विकास अधिकारी अजय सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी अभय सक्सेना,मुख्य उद्यान अधिकारी डा0 रामेश्वर,जिला समाज कल्याण अधिकारी पीसी जोशी,खण्ड विकास अधिकारी निर्मला जोशी, जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभा जैन,जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल, अपर मुख्य अधिकारी पंचायत तेज सिंह सहित जिला पंचायत सदस्य राजेश बजाज, अतुल पाण्डे, सावित्री देवी, वंदना देवी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *