कोरोना वायरस: समस्या/ सूचना के लिए करें आपदा नियंत्रण कक्ष से संपर्क

नई टिहरी/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सामग्री की आपूर्ति, वाहनों की लोडिंग-अनलोडिंग, अति महत्वपूर्ण आवागमन, शिकायत और जानकारी के लिए जिला आपदा परिचलन केंद्र में स्थापित कंट्रोल रूम पर दी जा सकती है। इसके अलावा जिला अस्पताल बौराड़ी जिला अस्पताल और तहसीलों में भी नियंत्रण कक्ष में जानकारी दी जा सकती है। आपदा नियंत्रण कक्ष में 01376-234793, 233433, मोबाइल नंबर 9456533332, 8126268098, 7465809009 स्थापित किया है। जबकि तथा व्हाट्सएप नंबर 9761380903 भी बनाया गया है।
कोराना संबंधी स्वास्थ्य परीक्षण, जानकारी के लिए जिला अस्पताल बौराडी में 01376- 232831, सीएमएस 9634232415 पर संपर्क किया जा सकता है। वाहनों की लोडिंग, अनलोडिंग, रसोई गैस, वाहनों के ईधन के लिए जिला पूर्ति अधिकारी के मोबाइन नंबर 9899852996 और तहसील स्तर पर संबंधित एसडीएम से भी संपर्क किया जा सकता है। खाद्य सुरक्षा संबंधी जानकारी के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी टिहरी का मोबाइन नंबर 9412021606, लॉक डाउन के दौरान लॉ एंड आर्डर संबंधी जानकारी व सूचना के लिए सीओ टिहरी डीएस तोमर के मोबाइल नंबर 9639054444, सीओ सदर जूही मनराल के नंबर 9411112776 के अतिरिक्त संबंधित थाना और चौकी इंचार्ज से संपर्क किया जा सकता है। वहीं पेयजल संबंधी शिकायत व सुझाव के लिए ईई जल संस्थान सतीश चंद्र नौटियाल के नंबर 9410071076, विद्युत संबंधी शिकायत के लिए लिए ईई विद्युत राकेश कुमार के नंबर 9412078666 पर संपर्क कर किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *