केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन हेतु यात्रा मार्गों का किया निरीक्षण

रूद्रप्रयाग।  केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन हेतु यात्रा मार्गों पर अपर जिलाधिकारी तीर्थ पाल सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसमें सिरोबगढ से घोलतीर और रूद्रप्रयाग से गुप्तकाशी तथा गुप्ताकाशी से गौरीकुण्ड तक निरीक्षण किया गया। जिसमे अपर जिलाधिकारी ने एन0एच0 तथा पी0डब्लू0डी0 को निर्देश दिया कि वह डेनजर जोन पर दोनों तरफ साइन वोर्ड लगाये तथा वहाँ पर जे0सी0पी0 हर समय तैनात रखें जिस से हाइवे रोड पर आवाजाही बने रहे तथा रोड के उपरी तथा निचले हिस्से में मिटी डाल कर उसे पलेन करें, जिस से वाहनों की आवाजाही में दिक्ते न हो। तथा साथ ही जल संस्थान विभाग को निर्देश दिया कि वह अलगअलग जगह पर पानी की व्यावस्थायें बनाये तथा जहाँ पर पानी की टैंकी है उनकी मरम्त कराके तथा उस पर पेंन्ट लगाकर पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से बनाये रखें। तथा साथ ही विद्युत विभाग को निर्देश दिये है कि जहाँ पर डेन्जर जोन है वहाँ पर विद्युत की व्यवस्था बनाये जिस से वहाँ पर रात्रि के समय किसी यात्री या वाहन को क्षति न पहुचे तथा जे0सी0पी0 भी आराम से काम कर सके। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जो डेन्जर जोन पर दोनों तरफ लाल झण्डे लगाये जायें। तथा एक पुलिस कर्मचारी तैनात किया जाय। तथा रोड के पास में जो खाली जगह है उस स्थान पर पाकिंग बनायी जाय। तथा जिन जोन पर कार्य हो रहा है उन्हें तीर्व गति देकर पूर्ण किया जाय। उनहोनें बताया कि शेरसी में जो पुरानी गाडियां है। उनको हटा दिया जाय। तथा हाइवे के किनारे जो बडे वोलडर (पथर) है उन्हें हटा दिये जाये जिस से उन जगह पर पाक्रिग बनायी जाय। अपर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह यात्रा से पहले सभी कार्यो को पूर्ण करें। इस अवसर पर उपजिला मजिस्टेªट रूद्रप्रयाग मुक्ता मिश्र, उपजिला मजिस्टेªट ऊखीमठ, देवानन्द, पुलिस उपाधीक्षक ईई एनएच, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, ईई जल संस्थान, ईई विद्युत, जिला पर्यटन विकास अधिकारी तथा प्रभारी सुलभ इण्टरनेशनल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *