केंद्रीय टीम ने किया कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण

हल्द्वानी/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जनपद में कोविड केयर सेन्टरो की व्यवस्थाओ का जायजा लेने हेतु भारत सरकार मेे संयुक्त सचिव वाणिज्यिक विभाग सुश्री निधिमणी त्रिपाठी के नेतृत्व मे उपनिदेशक एनसीडीसी डा0 निशांत कुमार, उपनिदेशक एनसीसी डा0 प्रनय वर्मा की तीन स्तरीय टीम रविवार को जनपद नैनीताल पहुची। टीम द्वारा मोतीनगर में स्थापित कोविड केयर सेन्टर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया व वहां पर रखे गये कोरोना पाॅजेटिव मरीजों से सोशल डिस्टैसिंग बनाते हुये संवाद कर स्वास्थ्य सुविधायें, भोजन व्यवस्था व सफाई आदि की विस्तृत जानकारियां ली, निरीक्षण दौरान संयुक्त सचिव ने कोविड केयर सेन्टर की सभी व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुये मरीजों को दी जा रही सुविधाओं के लिए जिला प्रशासन की सराहना की। उन्होने कोविड केयर सेन्टर मे रखे गये कोरोना मरीजों को योगा, मेडिटेशन कराने साथ ही उनकी प्रतिदिन काउन्सिलिंग करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये। उन्होने भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी होने वाली कोविड 19 गाइड लाईन का अनुपालन करते हुये सोशल डिस्टैसिंग मास्क तथा सेनिटाइजेशन प्रयोग के लिए लोगो को प्रेरित करने के लिए भी कहा।
मोतीनगर कोविड केयर सेन्टर मे 82 कोरोना मरीज वर्तमान मे रखे गये है जो महाराष्ट्र से आये हैं, जिसमें जनपद नैनीताल के 41, अल्मोडा के 35, पिथौरागढ के 3 व पौढी जनपद के 3 कोरोना मरीज हैं। मरीजों मे सात माह, डेढ वर्ष, तीन वर्ष व पांच वर्ष के बच्चों के साथ ही 19 महिलायें भी रखी गयी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भारती राणा ने बताया कि सभी 82 पाॅजेटिव मरीज महाराष्ट्र मुम्बई से आये है 29 मई को सभी की जांच रिपोर्ट पाॅजेटिव आई जिनको 8 जून सोमवार को 10 दिन की अवधि पूर्ण होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया जायेगा। इससे पूर्व टीम द्वारा रामनगर में स्थापित कोेविड केयर सेन्टर संसारा का निरीक्षण किया जहां पर 46 कोरोना पाॅजेटिव मरीज उपचार हेतु रखे गये है। वहां की भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मरीजों से संवाद किया।
निरीक्षण के उपरान्त तीन सदस्यों के समक्ष जिलाधिकारी श्री सविन बंसल द्वारा डाटा प्रजेटेशन के जरिये जनपद मे कोविड 19 रोकथाम के लिए किये जा रहे उपायों की जानकारी दी। उन्होने बताया कि जनपद में 36 कोविड केयर सेन्टर चिन्हित किये गये है जिसमे से पांच सेन्टरों को संक्रमित मरीजो को देखते हुये सक्रिय कर दिया गया है। उन्होने बताया कि डा0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय को कोरोना चिकित्सालय बनाया गया है जिसमें अति गम्भीर कोरोना मरीजो को भर्ती उपचार किया जा रहा है। चिकित्सालय में 137 बैड आईसीयू, 285 बैड आइसोलशन,305 बैड कोरोना पाजेटिव हेतु तथा 35 बैड वैंटिलेटर हेतु बनाये गये है। उन्होनेे बताया कि हल्द्वानी बेस अस्पताल में 170 बैड कोरोन मरीजो हेतु बनाये गये है जबकि संयुक्त चिकित्सालय रामनगर मे सौ बैड व बीडी पाण्डे चिकित्सालय मे साठ बैड स्थापित किये गये है। श्री बंसल ने बताया कि जनपद में बाहर के प्रान्तों से आने वाले प्रवासियों की निगरानी के लिए सीआरटी, वीआरटी टीमे कार्यरत हैं। जनपद में 121 कोरेन्टीन सेन्टर शहरीय व ग्रामीण क्षेत्रों मे संचालित है जिसमें लगभग तीस हजार उत्तराखण्ड प्रवासी लोगों को रखा गया।
मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में प्रवासियों के सर्वलांस, स्केनिग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं होम था संस्थागत कोरेन्टीन किये गये व्यक्तियों पर नजर रखने हेतु जनपद में 27 आईडीएसपी की टीमें, 184 सीआरटी,84 वीआरटी व 30 आरआरटी टीमें लगाई गई है जो सतत निगरानी कर रही है।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, प्रबन्ध निदेशक केएमवीएम रोहित मीणा, प्राचार्य एसटीएच डा0 सीपी भैसोडा, एसीएमओ डा0 रश्मि पंत, अपर जिलाधिकारी के एस टोलिया, एसएस जंगपांगी, मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार,उपजिलाधिकारी विवेक राय, पुलिस अधीक्षक नगर अमित श्रीवास्तव, अधिशासी पेयजल निगम अरविन्द कुमार कटारिया, उपनिदेशक एटीआई रेखा कोहली, डा0 महेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्व, जिला प्रोवेशन अधिकारी ब्योमा जैन आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *