उत्तराखंड कांग्रेस ने किया राहुल गांधी से पुन: राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने का आग्रह

एकजुट कांग्रेस प्रदेश व देश की जन विरोधी भाजपा सरकारों के खिलाफ करेगी व्यापक आन्दोलन

देहरादून, ( गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में आहुत प्रदेश उपाध्यक्षों की 5 घंटा चली मैराथन बैठक में पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर श्री राहुल गांधी से पुनः पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने का आग्रह का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित करते हुए केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकारों की जन विरोधी नीतियों के विरूद्ध प्रदेष व्यापी आन्दोलन चलाने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमतों में की जा रही बेतहाषा बढोत्तरी को तत्काल वापस लेने तथा राज्य सरकार द्वारा प्रदेष में परिवहन विभाग की बसों समेत अन्य परिवहन के साधनों के किराये में की गई बढोत्तरी को तत्काल वापस लेने की मांग का प्रस्ताव पारित करते हुए सरकार को चेतावनी दी कि ऐसा न होने पर प्रदेष कांग्रेस का केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ चल रहा आन्दोलन और व्यापक किया जायेगा। बैठक में सर्वसम्मति से प्रदेषभर के कांग्रेसजनों को धन्यवाद देते हुए कोरोना काल में उनके द्वारा जनता के बीच किये गये सराहनीय कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से राज्य की बंद पडी जनपद उत्तरकाषी की लोहारी-नागपाला जल विद्युत परियोजना एवं मनेरी-भाली परियोजना के साथ-साथ अन्य ठप्प पडी जल विद्युत परियोजनाओं पर तत्काल कार्य शुरू करवाने की मांग का प्रस्ताव भी पारित हुआ। बैठक का संचालन प्रदेष उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने किया।

बैठक में अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह ने प्रदेष सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पिछले साढे तीन साल से राज्य मे सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की त्रिवेन्द्र सरकार जन अपेक्षाओं पर हर मोर्चे पर विफल रही है। उन्होंने कहा कि आज जब पूरा देष व राज्य वैष्विक महामारी कोरोना से पीडित है ऐसे में राज्य के मुख्यंमंत्री व उनके मंत्रिमण्डलीय सहयोगी पिंजरे में कैद हैं और परेषान जनता की आवाज सुनने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से लाॅक डाउन के साढे तीन महीनों में जनता ने परेषानियों का सामना किया उसको राज्य की जनता कभी नहीं भुला पायेगी। श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि राज्य के कांग्रेसजनों ने इस संकट की घडी में जनता के बीच जाकर पके हुए भोजन, कच्चा राषन, मास्क, सैनिटाइजर, ग्लब्स आदि जरूरतमंद लोगों मे वितरित कर सराहनीय कार्य किया। उन्होंने कहा कि जो बडी संख्या में प्रवासी उत्तराखण्ड वापस आये हैं उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है। राज्य सरकार को उनके पुनर्वास व रोजगार के सम्बन्ध में ठोस निर्णय लेकर उनकी सहायता करनी चाहिए।

देष में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों पर बोलते हुए श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि एक ओर दुनियाभर में कच्चे तेल की कीमतें अपनी न्यूनतम स्तर पर हैं दूसरी ओर भारत वर्श में सरकार लगातार पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतें बढ़ाने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में पेट्रोल व डीजल में सबसे अधिक एक्साईज टैक्स भारत में है। श्री प्रीतम सिंह ने प्रदेष कंाग्रेस के उपाध्यक्षगणों से आग्रह किया कि वे प्रदेष की जन विरोधी भाजपा सरकार के विरूद्ध छेडे गये आन्दोलन को गांव-गांव, गली-गली पहुंचाने के लिए स्वयं मैदान में निकलें।

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं पार्टी के राश्ट्रीय महामंत्री श्री हरीष रावत ने कहा कि पूरी पार्टी एकजुट होकर श्री प्रीतम सिंह के नेतृत्व में भाजपा सरकारों की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्श तेज करेगी। उन्होंने पार्टी नेताओं से आग्रह किया कि वे किसी भी प्रकार के आपसी मतभेद को मिल बैठ कर सुलझाने का काम करें व जनता के सवालों पर जब हम संघर्श पर निकलें तो पूरी ताकत और एकजुटता के साथ निकलें। उन्होंने कहा कि उनका पूरा सहयोग व मार्गदर्षन प्रदेष पार्टी को हमेषा मिलता रहेगा।

नेता प्रतिपक्ष डाॅ0 इन्दिरा हृदयेष ने का कि प्रदेष की जनता वर्तमान त्रिवेन्द्र सरकार से आजिज आ चुकी है और कांग्रेस को वापस राज्य के विकास के लिए सत्ता में लाना चाहती है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से राज्य में बेरोजगारी बढ़ रही है, विकास कार्य ठप्प पडे हैं, नौकरषाही बेलगाम है उसके विरूद्ध प्रदेश कांग्रेस द्वारा चलाया जा रहा आन्दोलन लोगो को आकर्शित कर रहा है और अब पूरे प्रदेश की जनता कांग्रेस की तरफ आषा भरी निगाहों से देख रही है।

पूर्व प्रदेष अध्यक्ष श्री किषोर उपाध्याय ने कहा कि आने वाले दिनों में जब कांग्रेस अपना संघर्श तेज करेगी तब प्रदेष की सरकार जो लगातार कांग्रेस नेताओं पर झूठे मुकदमे कायम कर रही है वो पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर उत्पीडनात्मक कार्रवाई कर सकती है। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को संघर्श के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने प्रदेष कार्यकारिणी को विष्वास दिलाया कि वे एक अनुषासित सिपाही की तरह हमेषा पार्टी के संघर्शों में षामिल रहेंगे।

प्रदेष उपाध्यक्ष श्री गणेष गोदियाल ने कहा कि आज की बैठक पूरे प्रदेष के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेष के सभी कार्यकर्ता चाहते हैं कि राज्य की पूरी लीडरषिप इसी प्रकार से एक होकर जनता की लडाई लडे।

बैठक में तय किया गया कि भविश्य की रूप-रेखा तैयार करने के लिए प्रदेष अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह षीघ्र वरिश्ठ नेताओं की बैठक बुलाकर रणनीति तय करें।

प्रदेष अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में आहुत बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राश्ट्रीय महासचिव हरीष रावत जी, नेता प्रतिपक्ष डाॅ0 श्रीमती इन्दिरा हृदयेष, पूर्व प्रदेष अध्यक्ष किषोर उपाध्याय, प्रदेष उपाध्यक्ष श्री रणजीत सिंह रावत, डाॅ महेन्द्र पाल सिंह, विजयपाल सजवाण, विक्रम सिंह नेगी, गणेश गोदियाल, रामयश सिंह, सूर्यकान्त धस्माना, जोत सिंह बिष्ट, आर्येन्द्र शर्मा, हेेमंत बगड़वाल, श्रीमती सरोजनी कैन्त्यूरा, सरदार नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा एवं श्री नारायण पाल ने प्रतिभाग किया।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *